19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने लोहिया के सपनों का गला घोंट दिया : सुमो

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 50 साल पहले राममनोहर लोहिया ने स्वच्छता और खुले में शौच का जो मुद्दा उठाया था समाजवादी तो उसे पूरा नहीं कर पाएं मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसे पूरा कर रहे हैं. लोहिया ने कहा था कि नेहरू अगर […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि 50 साल पहले राममनोहर लोहिया ने स्वच्छता और खुले में शौच का जो मुद्दा उठाया था समाजवादी तो उसे पूरा नहीं कर पाएं मगर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसे पूरा कर रहे हैं. लोहिया ने कहा था कि नेहरू अगर गांव और शहरों में शौचालय बना दें तो वे उनका विरोध करना छोड़ देंगे, क्या 2019 तक देश के सभी घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखने वाले नरेंद्र मोदी का नीतीश कुमार और उनके साथी विरोध करना छोड़ देंगे. आजीवन गैर कांग्रेसवाद की बात करने वाले लोहिया के अनुयायियों ने आज कांग्रेस को गले लगा कर लोहिया के सपनों का गला घोंट दिया है.

मोदी ने कहा कि बिहार में पिछले 25 सालों से लोहिया के अनुयायियों राजद और जदयू की सरकार रही हैं. नीतीश कुमार बतायें कि आज भी ग्रामीण बिहार के 73 प्रतिशत घरों में शौचालय क्यों नहीं है. 72 प्रतिशत शौचालयों में पानी की व्यवस्था क्यों नहीं है. क्या खुले में शौच के कारण ही बड़ी संख्या में बिहार के बच्चे हर साल डायरिया व अन्य बीमारियों की चपेट में नहीं आते हैं. राजधानी पटना से सटे परसा बाजार थाने के शाहपुर गांव में शौचालय बन गया होता तो नौवीं की एक छात्र की गैंग रेप और हत्या नहीं हुई होती. चालू वित्तीय वर्ष में 41 लाख शौचालय बनाने के लक्ष्य के विरुद्ध छह महीने में मात्र 55 हजार ही क्यों बने हैं. राज्य सरकार अगले ढाई साल में डेढ़ करोड़ शौचालय का निर्माण करा पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें