Advertisement
बाइपास जाम, घंटों फंसीं गाड़ियां
दो हफ्ते से जलजमाव झेल रहे लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. नागरिक इसके विरोध में एनएच पर उतर पड़े और टायर जला कर सड़क को जाम कर दी. पटना/फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर व उसके आसपास इलाके में दो हफ्ते से जलजमाव झेल रहे लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित नागरिक इसके […]
दो हफ्ते से जलजमाव झेल रहे लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. नागरिक इसके विरोध में एनएच पर उतर पड़े और टायर जला कर सड़क को जाम कर दी.
पटना/फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर व उसके आसपास इलाके में दो हफ्ते से जलजमाव झेल रहे लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित नागरिक इसके विरोध में एनएच पर उतर पड़े और टायर जला कर सड़क जाम कर दी. लोगों ने इसके विरोध में सरकार व नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक करीब चार घंटे लगे इस जाम के कारण बाइपास पर यातायात का गणित गड़बड़ा गया. इसका असर देर शाम तक अनिसाबाद से लेकर जीरो माइल तक दिखा. छोटे से लेकर बड़े वाहन घंटों इस जाम में फंसे रहे. स्थानीय थाने ने लोगों को समझा कर जाम समाप्त कराया. जाम खत्म होने के घंटों बाद भी बाइपास पर गाड़ियां रेंगती रहीं.
कई मोहल्ले संकट में
जलजमाव से रामकृष्णा नगर के साथ ही जगनपुरा, ब्रह्मपुर, विभूतिपुर, आशाेचक व खेमनीचक समेत बाइपास से सटे दर्जनों मोहल्लों के लोग संकट में हैं. दरअसल, दो हफ्ते पहले हुई बारिश के चलते इस इलाके में भीषण जलजमाव हो गया. नगर निगम के वार्ड नंबर 30 से जुड़े लोग कई दिनों से नगर निगम से जलजमाव से निजात दिलाने की मांग कर रहे थे. नगर निगम में शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं होने से लोगों में आक्रोश था. दशहरा में भी यहां पर यही स्थिति बरकरार रही.
अशोक नगर में घुटने भर पानी कंकड़बाग के अशोक नगर रोड नंबर पांच में बीते दो सप्ताह से घुटने भर पानी जमा है. इस इलाके में पड़ने वाला नवीन आदर्श उच्च विद्यालय में पानी है. इस कारण विद्यालय बंद है. इन मोहल्लों में दर्जन भर से अधिक घरों में पानी है. बारिश के बाद दशहरा पूजा से पहले इन इलाकों में पानी लगा था. जिसे नगर निगम अब तक नहीं निकाल पाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement