दीपावली के पहले पूरा करें छठ घाटों के काम : डीएम

टीम गठित, अधिकारियों को दी गयी जिम्मेवारी पटना : दुर्गापूजा खत्म होने के बाद अब दीपावली व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दीपावली के पूर्व खतरनाक घाटों की सूची तैयार करें. इसके लिए जिला स्तरीय टीम भी बनायी गयी है. टीम को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 6:08 AM

टीम गठित, अधिकारियों को दी गयी जिम्मेवारी

पटना : दुर्गापूजा खत्म होने के बाद अब दीपावली व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दीपावली के पूर्व खतरनाक घाटों की सूची तैयार करें. इसके लिए जिला स्तरीय टीम भी बनायी गयी है. टीम को एक सप्ताह के भीतर घाटों पर होने वाले खर्च का ब्योरा भी देने को कहा गया है. कहां-कहां पीपा पुल बनाया जाये, इसका ब्योरा चार दिनों के भीतर डीएम ने मांगा है.
जिला आपदा को घाटों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है. किस घाट पर कितनी एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम लगायी जाये, इसका ब्योरा तैयार करने को कहा गया है.
एसडीओ करेंगे बैठक : वहीं, घाटों तक पहुंच पथ की स्थिति का आकलन करना और मुख्य सड़क से घाट को जोड़नेवाली संपर्क सड़क के साथ-साथ घाट की सीढ़ियों की मरम्मत के लिए ब्योरा तैयार करना है. घाट की साफ-सफाई, बिजली को लेकर छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ एसडीओ बैठक करेंगे.
नगर निगम 15 अक्तूबर से गंगा घाटों पर छठ पर्व की तैयारी शुरू कर देगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि इस बार छह दिन पहले काम पूरा कर लिया जाना है. हालांकि अभी कई घाटों पर पानी कम होने के आसार है. लेकिन काम की शुरुआत पहले ऊपरी क्षेत्र से होगी ताकि ससमय काम पूरा कर लिया जाये. नगर आयुक्त ने बताया कि छठ पर्व के दौरान गंगा घाटों पर विशेष ध्यान रखा जायेगा. इसके लिए अलग से टीम गठित कर जिम्मेवारी दी जायेगी.
घाटों के निरीक्षण के लिए जांच टीम गठित की गयी है. एसडीओ छठ पूजा समिति से जुड़े लोगों के साथ बैठक करेंगे. कहां पर पीपा पुल का निर्माण करना है, कहां कितना वॉच टावर बनाना है और खतरनाक घाट कितने हैं, इनका पूरा ब्योरा एक सप्ताह के भीतर तैयार करने का निर्देश दिया गया है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना

Next Article

Exit mobile version