आपस में जुड़ जायेंगे पटना जंकशन के सभी एफओबी

दानापुर मंडल ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव आनंद तिवारी पटना : पटना जंकशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अब फुटओवर ब्रिज (एफओबी) की भीड़ से निजात मिल जायेगी. क्योंकि, जंकशन के सभी एफओबी आपस में जुड़ जायेंगे. दानापुर मंडल की ओर से इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. रेलवे बोर्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 6:08 AM
दानापुर मंडल ने रेलवे बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
आनंद तिवारी
पटना : पटना जंकशन पर ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अब फुटओवर ब्रिज (एफओबी) की भीड़ से निजात मिल जायेगी. क्योंकि, जंकशन के सभी एफओबी आपस में जुड़ जायेंगे. दानापुर मंडल की ओर से इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
चार एफओबी जुड़ेंगे : पटना जंकशन पर फिलहाल तीन एफओबी है. एक और नये एफओबी का प्रस्ताव तैयार किया गया है. ऐसे में चार एफओबी हो जायेंगे. फुटओवर ब्रिज आपस में ऐसे जुड़ेंगे कि यात्री एक ब्रिज पर चढ़ेंगे, तो उस ब्रिज से वह दो, तीन या फिर चौथे ब्रिज पर पहुंच जायेंगे. यात्री महज दो मिनट में ही किसी भी प्लेटफॉर्म पर पहुंच जायेंगे. रेलवे अधिकारियों की मानें तो दिल्ली, जयपुर, चेन्नई जैसे कुछ बड़े जंकशन हैं, जहां के सभी एफओबी आपस में जुड़े हुए हैं.
करबिगहिया पुल से सीधे स्टेशन पर : एफओबी को करबिगहिया वाले रास्ते से भी जोड़ जायेगा. यात्री करबिगहिया पुल पर चढ़ेंगे और दो मिनट में जंकशन पहुंच जायेंगे. रेलवे करबिगहिया पुल से सीधे स्टेशन के तीसरे प्रवेश द्वार से एप्रोच बनाने जा रही है. आरओबी को सीधे स्टेशन परिसर से जोड़ने की योजना को हरी झंडी दिखा मिल चुकी है. आरओबी के रास्ते यात्री सीधे 10 नंबर एफओबी पर चढ़ेंगे और आपस में जुड़े ब्रिज से वह निर्धारित प्लेटफॉर्म पर जा सकेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
पटना जंकशन के सभी फुटओवर ब्रिज को आपस में जोड़ने के लिए दानापुर मंडल ने प्रस्ताव बना लिया है. इस प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को भेज दिया गया है. स्वीकृति मिलती है इस पर काम शुरू कर दिया जायेगा.
विभूति नारायण गुप्ता
सीनियर डीसीएम, दानापुर

Next Article

Exit mobile version