मुख्यमंत्री ने कहा : शराब के विरोध में पूरा जनमत
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत को यदि चीन से प्रतिस्पर्धा करनी है, तो पूरे देश में शराबबंदी लागू करनी होगी. गुरुवार को पटना साहिब हरमंदिर परिसर में जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के बाद उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पक्ष में पूरा जनमत है. शराबबंदी से लोगों में काफी खुशी है.
गांवों में, कस्बों में, आम लोगों के घरों में महिलाओं और बच्चों की खुशी की लोग कल्पना नहीं कर सकते. मुख्यमंत्री ने गुरु गाविंद सिंह जी की जन्मस्थली में मत्था टेका और पूजा-अर्चना भी की. उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी गुरु गोविंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के 100वें साल होने के कारण इस वर्ष से लागू की गयी है. सब लोगों ने यही संदेश दिया था कि समाज को शराबमुक्त बनाया जाये, ताकि लोग ठीक ढंग से आगे बढ़ सके.
उन्होंने चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि अफीम में डूबा हुआ देश था. लेकिन अफीम को छोड़ कर चीन कितना आगे बढ़ा है. जो लोग शराबबंदी पर बोतले रहते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अगर देश को आगे बढ़ाना है, तो शराबबंदी लागू करनी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की इच्छा होती है कि हम चीन से प्रतिस्पर्धा करें, तो क्या भारत और उसकी नयी पीढ़ी शराब में डूब कर चीन का सामना करेगी.
दुनिया भर के लोग यहां आएं
नीतीश कुमार ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 350वें जन्मोत्सव पर दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु यहां आयेंगे. हमलोग भी सभी से प्रार्थना करते हैं कि वे यहां मत्था टेकने व दर्शन करने के लिए आएं. बिहार सरकार और बिहार के लोगों की तरफ से जो भी संभव है, हम करेंगे. सब कुछ लोगों और ऊपर वालों पर निर्भर करता है. लेकिन, हमने अपनी तरफ से हर तरह से तैयारी की है. सबको मालूम है कि पटना साहिब घनी आबादी का इलाका है. रास्ते थोड़े संकीर्ण हैं. इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए यहां आने के लिए हर मार्ग का जीर्णोद्धार किया गया है. रेलवे लाइन पर राज्य सरकार ने रोड और ब्रिज का भी निर्माण किया है.
सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है. सफाई और स्वच्छता पर भी जोर दी जायेगी. गांधी मैदान में भी एक बड़ा आयोजन हैै. दो-तीन जगहों पर टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है. वाहनों की पार्किंग का भी इंतजाम किया जा रहा है. एक-एक चीजों को बारीकी से देख कर तैयारी की जा रही है. मुख्य सचिव के स्तर पर इसकी पूरी मॉनीटरिंग हो रही है. इसके लिए अधिकारियों को भी मुकर्रर किया गया है.
पूर्व मुख्य सचिव रहे जीएस कंग से भी आग्रह किया है कि अब आप आइए और अभी से ही पटना में कैंप कीजिए. मुख्यमंत्री ने समितियों, गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के बीच काे-आॅर्डिनेशन पर जोर दिया. कहा कि प्रकाश उत्सव का आयोजन समस्त बिहारवासियों के लिए बहुत ही गौरव की बात है. आज जितना भारत का भूगोल है, उससे भी बड़े इलाके पर यहां से शासन होता था. बिहार की धरती भगवान बुद्ध, भगवान महावीर की धरती है.
भगवान महावीर के जन्म से लेकर निर्वाण तक और कर्मस्थल भी बिहार ही रहा है. गुरु गोविंद सिंह जी महाराज की भी यह जन्मभूमि है. चाणक्य, चंद्रगुप्त मौर्य की भी यह धरती रही है. चाणक्य ने जो शासन चलाने की कला बतायी है, आज भी वह मौजूद है. आर्यभट भी यही हुए, जिन्होंने दुनिया को शून्य दिया.
सीएम ने कहा कि हमें धन्यवाद नहीं चाहिए, हमें तो कृपा चाहिए कि सब कुछ यहां अच्छे ढंग से संपन्न हों.अंतरराष्ट्रीय सिख सम्मेलन में कुछ लोगों ने कहा कि यह हमारे के लिए मक्का के समान है. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि जितना यह प्रकाश पर्व आपका है, उतना ही यह पर्व हम सब लोगों का है. हमारी हमेशा कोशिश होती है कि हम सही रास्ते पर चलें और यही प्रार्थना करेंगे कि प्रेम और सद्भाव का माहौल समाज में बना रहे.
जागृति यात्रा का संदेश जायेगा पूरा देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि जागृति यात्रा का संदेश पूरे देश में जायेगा. प्रकाश उत्सव से पूरा समाज, देश और पूरी मानव जाति प्रकाशित होगी. इस अवसर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की तरफ से मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र भेंट किया गया.
मौके पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, ओएसडी गोपाल सिंह, डीएम संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त सचिव, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, जूनियर वाइस प्रेसिडेंट, पटना साहिब समिति के मेंबर सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी बड़े काम का पहले लोग मजाक उड़ायेंगे, फिर उसका विरोध करेंगे और उसके बाद लोग साथ चल देंगे. मैं जानता हूं कि शराबबंदी बहुत बड़़ा काम है. प्रकाशोत्सव व चंपारण महोत्सव के मौके पर मुझे विश्वास है कि सबके सहयोग से इसमें सफलता मिलेगी. बिहार उदाहरण बनेगा.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप सब भी इसी प्रकार इसके लिए बोलते रहेंगे, समर्थन करते रहेंगे, तो जो कुछ लोग इसके विरुद्ध बोलते हैं, वे भी धीरे-घीरे ठीक हो जायेंगे और साथ हो जायेंगे. गुरुगंथ साहिब के मूल तत्व को समझने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि समाज में प्रेम, सद्भाव व नशामुक्ति का वातवरण बनेगा, तो इससे बड़ी और कोई सेवा नहीं होगी.