आठ घंटे बंद रहे दो फीडर
पटना सिटी. पावर सबस्टेशन गायघाट से जुड़े बिस्कोमान व सुल्तानगंज फीडरों की बिजली शुक्रवार को लगभग आठ घंटे तक बंद कर कार्य कराया गया. सुबह करीब साढ़े दस बजे गुल हुई बत्ती शाम साढ़े पांच बजे के बाद आयी. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान बिजली खंभा को शिफ्ट करने का कार्य कराया गया. दोनों […]
पटना सिटी. पावर सबस्टेशन गायघाट से जुड़े बिस्कोमान व सुल्तानगंज फीडरों की बिजली शुक्रवार को लगभग आठ घंटे तक बंद कर कार्य कराया गया. सुबह करीब साढ़े दस बजे गुल हुई बत्ती शाम साढ़े पांच बजे के बाद आयी. अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान बिजली खंभा को शिफ्ट करने का कार्य कराया गया. दोनों फीडरों से बिजली आपूर्ति बाधित रहने की स्थिति में लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा