सड़क हादसे में पिता की मौत, पुत्र जख्मी

नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के चिरौरा स्थित चातुर्मास महायज्ञ स्थल के पास शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पिता की मौत हो गयी, वहीं पुत्र घायल हो गया़ हादसे में दूसरी बाइक का सवार भी जख्मी हो गया़ जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह का 35 वर्षीय पुत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 5:35 AM
नौबतपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के चिरौरा स्थित चातुर्मास महायज्ञ स्थल के पास शुक्रवार को दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पिता की मौत हो गयी, वहीं पुत्र घायल हो गया़ हादसे में दूसरी बाइक का सवार भी जख्मी हो गया़ जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगवां गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह का 35 वर्षीय पुत्र संतोष अपने पुत्र शुभम के साथ पटना से अपने ससुराल चिरौरा बाइक पर सवार होकर काफी तेज गति से आ रहा था.
जब उसकी बाइक चिरौरा गांव में यज्ञ स्थल के पास पहुंची, तो नौबतपुर की ओर से आ रहे गर्दनीबाग निवासी सन्नी कुमार (28 वर्ष) की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि संतोष व शुभम काफी दूर फेंका गये. हादसे में संतोष की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसका पुत्र शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया़ वहीं, दूसरी बाइक पर सवार सन्नी भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया़ दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में रेफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया़
दुर्घटना में पति -पत्नी घायल : दनियावां. मछरियावां छिलका के पास पटना जा रहे बाइक सवार दंपती गौरीपुंदाह निवासी सूर्यमणि कुमार उदय व पत्नी संगीता कुमारी पटना के अगमकुआं स्थित अपने घर जा रहे थे. दोनों ज्यों ही कोल्हर पुल के पास पहुंचे की विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में धक्का मार दिया.

Next Article

Exit mobile version