यात्री सुविधा के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का छह माह तक दो मिनट अतिरिक्त ठहराव

पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव करने का निर्णय लिया गया है. 20 अक्तूबर से गाड़ी संख्या 14223/14224 राजगीर–वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का रफीगंज में, 12941/12942 भावनगर–आसनसोल भावनगर एक्सप्रेस का अनुग्रहनारायण रोड तथा गाड़ी संख्या 13205/13206 सहरसा–दानापुर जनहित एक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 5:43 AM

पटना : यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे द्वारा तीन जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव करने का निर्णय लिया गया है. 20 अक्तूबर से गाड़ी संख्या 14223/14224 राजगीर–वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का रफीगंज में, 12941/12942 भावनगर–आसनसोल भावनगर एक्सप्रेस का अनुग्रहनारायण रोड तथा गाड़ी संख्या 13205/13206 सहरसा–दानापुर जनहित एक्सप्रेस का सिमरी बख्तियारपुर में अगले छ: महीने के लिए दो मिनट का प्रयोगिक ठहराव किया गया है. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने दी है.

Next Article

Exit mobile version