स्मार्ट सिटी : ऑनलाइन सुझाव के बाद अब फॉर्म भी ऑनलाइन भरें

पटना : स्मार्ट सिटी का सुझाव भी अब ऑनलाइन फाॅर्म के माध्यम से भी होगा. पीआर कंपनी इसके लिए एक नया फार्मेट तैयार कर रही है. इसमें आम लोग 17 अक्तूबर से सीधे गूगल पर पटना स्मार्ट सिटी का फॉर्म ले सकेंगे. स्मार्ट सिटी के अनुबंधित पीआर कंपनी अस्तित्व ने फार्मेट तैयार कर लिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 5:43 AM
पटना : स्मार्ट सिटी का सुझाव भी अब ऑनलाइन फाॅर्म के माध्यम से भी होगा. पीआर कंपनी इसके लिए एक नया फार्मेट तैयार कर रही है. इसमें आम लोग 17 अक्तूबर से सीधे गूगल पर पटना स्मार्ट सिटी का फॉर्म ले सकेंगे. स्मार्ट सिटी के अनुबंधित पीआर कंपनी अस्तित्व ने फार्मेट तैयार कर लिया है. गौरतलब है कि प्रमंडलीय आयुक्त की बैठक के बाद इसे ऑनलाइन किया जायेगा. इसमें स्मार्ट सिटी का काॅन्सेप्ट प्लान पब्लिक डोमेन में डाला जायेगा.
नये फाॅर्म के माध्यम से सुझाव दिया जा सकेगा. स्मार्ट सिटी कॉन्सेप्ट प्लान के तहत लोगों को एक साथ कई विकल्प दिये जायेंगे. 950 एकड़ क्षेत्रों को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाना है. यहां गांधी मैदान से फ्रेजर रोड होते हुए स्टेशन गोलंबर, जीपीओ, अशोक राजपथ आयकर गोलंबर, मंदिरी नाला होते हुए बांस घाट और यहां से गांधी मैदान तक के इलाकों को पूरी तरह हाइटेक कर दिया जायेगा. इन इलाकों में कई स्थानों पर मल्टीप्लेक्स, आइटी सेंटर से लेकर गरीबों के लिए आवास भी बनाये जाने है.
नालों के ऊपर सड़क का निर्माण होगा. इन सबको ग्राफिक्स के माध्यम से कॉन्सेप्ट प्लान में दिखाया गया है. साथ ही पैन सिटी के तहत ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट और ठोस कचरा प्रबंधन के तहत होनेवाले विकास कार्यों को ग्राफिक्स पर दिया गया है. ग्राफिक्स के नीचे बने बॉक्स में सुझाव माय गवर्नमेंट वेबसाइट पर पटना में होनेवाले विकास कार्यों पर लोगों को अपना सुझाव देना होगा. अब तक स्मार्ट सिटी पर फेसबुक ट्विटर, माइ जीओवी, निगम की स्मार्ट सिटी के माध्यम से स्मार्ट सिटी पर कॉमेंट किया जा रहा था. लोगों का कॉमेंट ही सुझाव था.

Next Article

Exit mobile version