छूटे मतदाता 16 व 23 को जुड़वा सकेंगे नाम

आपके काम से जुड़ीं दो खबरें निर्वाचन आयोग के माध्यम से चलेगा विशेष अभियान, बूथों पर ही मिलेंगे फॉर्म सुबह 10 से शाम पांच बजे तक रहेगी मौजूदगी पटना : वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम 31 अक्तूबर तक चलेगा. लेकिन, आम लोगों की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग 16 व 23 अक्तूबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 5:44 AM
आपके काम से जुड़ीं दो खबरें
निर्वाचन आयोग के माध्यम से चलेगा विशेष अभियान, बूथों पर ही मिलेंगे फॉर्म
सुबह 10 से शाम पांच बजे तक रहेगी मौजूदगी
पटना : वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने का काम 31 अक्तूबर तक चलेगा. लेकिन, आम लोगों की सुविधा के लिए निर्वाचन आयोग 16 व 23 अक्तूबर को विशेष अभियान चलायेगा. इस अभियान के दौरान बूथों पर सुबह 10 से शाम पांच बजे तक बीएलओ मौजूद रहेंगे. कोई भी व्यक्ति या मतदाता इस दिन बूथों पर जाकर अपना नाम जुड़वा सकेंगे या मतदाता सूची की गड़बड़ियों में संशोधन करा सकेंगे. इसके लिए बूथों पर ही फॉर्म उपलब्ध कराये जायेंगे. अपनी सुविधा के लिए मतदाता निर्वाचन आयोग की वेबसाइट ceobihar.nic.in पर जाकर सभी तरह के फाॅर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
गलती ठीक कराने के लिए पुराना वोटर कार्ड लेकर पहुंचें : जिन मतदाताअों के वोटर कार्ड में गलती हो, वह आवेदन फाॅर्म भरने के साथ पुराना वोटर कार्ड लेकर बूथ पर पहुंचें. अपने परिवार या पास के लोगों का सीरियल नंबर ले लें, ताकि नाम खोजने में परेशानी नहीं हो. आवेदक वोटर कार्ड में हुई गलतियों को साफ-साफ लिखें.
खुला रहेगा निर्वाचन कार्यालय :
विशेष अभियान के दौरान निर्वाचन कार्यालय को भी खुला रखने का आदेश केंद्र की ओर से आया है. इआरओ व एइआरओ भी डयूटी में रहेंगे. अगर कहीं से किसी को परेशानी हो, तो वह निर्वाचन कार्यालय में आकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी पर रहेंगे. उप निर्वाचन पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि 16 व 23 अक्तूबर को विशेष अभियान चला कर मतदाताओं की परेशानियों को हल करने की रणनीति बनायी गयी है.
इन फाॅर्मों से करें आवेदन
छह नंबर फाॅर्म नाम जुड़वाने के लिए.
सात नंबर फाॅर्म नाम हटाने के लिए है. इसी फाॅर्म से कोई मृत व्यक्ति का भी नाम हटाया जायेगा.
आठ नंबर फाॅर्म नाम शुद्ध कराने के लिए है.
आठ (क) फाॅर्म विधानसभा में मतदान केंद्र बदलाव के लिए है.

Next Article

Exit mobile version