अपने घर का सपना करें साकार

तारामंडल परिसर में प्रभात खबर का ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर आज से पटना : इस दीपावली आप फ्लैट या प्लाॅट खरीदने की सोच रहे हैं, तो सीधे आयकर गोलंबर के पास तारामंडल हॉल चले आएं. यहां पर शनिवार से प्रभात खबर द्वारा तीन दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर आयोजित हो रहा है, जो सुबह 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2016 6:14 AM
तारामंडल परिसर में प्रभात खबर का ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर आज से
पटना : इस दीपावली आप फ्लैट या प्लाॅट खरीदने की सोच रहे हैं, तो सीधे आयकर गोलंबर के पास तारामंडल हॉल चले आएं. यहां पर शनिवार से प्रभात खबर द्वारा तीन दिवसीय ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर आयोजित हो रहा है, जो सुबह 11 से शाम सात बजे तक चलेगा. इसका उद्घाटन वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी करेंगे. इसमें देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियां जुट रही हैं. 17 अक्तूबर तक चलनेवाले इस प्रोपर्टी फेयर का मुख्य उद्देश्य कम कीमत पर लोगों को अच्छे लोकेशन पर फ्लैट और जमीन मुहैया कराना है. यहां रियल एस्टेट की कई बड़ी कंपनियां अपने प्रोजेक्ट की जानकारी देंगी, ताकि ग्राहक अच्छे टाउनशिप में अपना आशियाना बसा सके. दीपावली को देखते हुए यहां आपको कई आकर्षक ऑफर भी मिल जायेंगे.
सस्ते ऋण की भी सुविधा : पटना में तेजी से बदलते माहौल के कारण लोगों का शहर और आसपास में बन रहे टाउनशिप में बसने को लेकर रुझान बढ़ा है. फेयर के दौरान फ्लैट व प्लाट बुक करानेवाले उपभोक्ताओं काे सस्ती दर पर ऋण मुहैया करने के लिए रियल स्टेट कंपनियों की ओर से वित्तीय अधिकारी मौजूद रहेंगे. वे ऋण आवंटन के बारे में सलाह देंगे.
ये कंपनियां होंगी शामिल
प्रोपर्टी फेयर में अग्रणी ग्रुप, ड्रीम होम्स, स्मार्ट सिटी, आरन्या इंजीकॉन, इस्टर्न स्टेट, बीबीसी, आशीर्वाद इंजीकॉन ग्रुप, आलिया होम्स प्रालि, इशानी ट्रेडिंशन होम्स, विनसम इन्फ्रास्ट्रक्चर, प्रज्ञा इंजीकॉन आदि कंपनियां भाग ले रही हैं. इसमें फेयर में पेंट बनानेवाली प्रमुख कंपनियां जॉनसन पेंट व खेतान भी अपना स्टॉल लगा रही हैं.

Next Article

Exit mobile version