10 शहरों में एक दर्जन से ज्यादा ट्रांसपोर्टरों पर छापेमारी
पटना: राज्य के 10 अलग-अलग शहरों में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक दर्जन से ज्यादा ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान को अंजाम देने में विभाग के 51 अधिकारियों को लगाया गया. इन अधिकारियों की अलग-अलग कई टीमों को बना कर 10 विभिन्न शहरों में ट्रांसपोर्टरों के कई ठिकानों […]
पटना: राज्य के 10 अलग-अलग शहरों में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक दर्जन से ज्यादा ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी अभियान को अंजाम देने में विभाग के 51 अधिकारियों को लगाया गया. इन अधिकारियों की अलग-अलग कई टीमों को बना कर 10 विभिन्न शहरों में ट्रांसपोर्टरों के कई ठिकानों पर गहन छानबीन की गयी.
देर शाम तक इनके तमाम ठिकानों पर छापेमारी की गयी. अब तक हुई जांच में दो करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी सामने आ चुकी है. जांच पूरी होने के बाद टैक्स चोरी की इस रकम में काफी बढ़ोतरी होने की संभावना है.
कई ट्रांसपोर्टरों ने लाखों रुपये के माल बिना टैक्स दिये या कम टैक्स देकर मंगवा लिया है, जिससे सरकार को टैक्स वसूली में काफी बड़ा नुकसान हुआ है. इस तरह की सभी स्तर पर हुई व्यापक गड़बड़ी की जांच की जा रही है.