21 नोडल अफसर तैयार करवायेंगे छठ घाट
पटना: छठ की तैयारियों का जिम्मा 21 नोडल पदाधिकारियों को सौंपा गया है. डीएम एसके अग्रवाल ने शनिवार को समीक्षा बैठक में यह जिम्मेवारी उन्हें दी. उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को संबंधित जोनों में की जा रही तैयारियों को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. समय-समय पर की जा रही कार्यों को मॉनीटरिंग […]
पटना: छठ की तैयारियों का जिम्मा 21 नोडल पदाधिकारियों को सौंपा गया है. डीएम एसके अग्रवाल ने शनिवार को समीक्षा बैठक में यह जिम्मेवारी उन्हें दी. उन्होंने सभी नोडल पदाधिकारियों को संबंधित जोनों में की जा रही तैयारियों को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. समय-समय पर की जा रही कार्यों को मॉनीटरिंग करने को भी कहा गया है.
जिला समाहरणालय कक्ष में हुई बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों से जरूरी आवश्यकताओं का आकलन मांगा गया था, जिसे सौंप दिया गया. इसके बाद डीएम ने आकलन पत्र के आधार पर कार्यों को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा, ‘सभी घाटों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसमें किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जाये’.
सभी घाटों पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम व नियंत्रण कक्ष बनाये जायेंगे. इसकी जिम्मेवारी भवन निर्माण को दी गयी है. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को घाटों पर शौचालय व पेयजल की सुविधा मुहैया कराने को कहा गया है. बुडको व नगर निगम को अपने-अपने क्षेत्रों के सभी घाटों को जोड़नेवाले संपर्क पथों की मरम्मती व निर्माण करने को कहा गया हैं, ताकि व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो. साथ ही सभी घाटों पर पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था करने को कहा गया है. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को छठ के सात दिन पहले खतरनाक घाटों को चिह्नित करने और वैकल्पिक योजना बनाने को भी कहा है. इस बार दानापुर के कुछ घाटों को भी शामिल किया गया है. सभी घाटों व संपर्क पथों पर साइनेज लगाने को भी कहा गया है, ताकि लोग गुमराह न हो.
19 को समितियों की बैठक
जिले के विभिन्न छठ समितियों के साथ डीएम 19 अक्तूबर को बैठक करेंगे. बैठक में उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा. साथ ही उनकी समस्याएं भी सुनी जायेगी. वह समिति के अध्यक्ष व सचिव के साथ भीड़ नियंत्रण व घाटों पर सुरक्षा की भी समीक्षा करेंगे.