छठपूजा में आपकी सुविधाओं के लिए दौड़ेंगी 13 स्पेशल ट्रेनें
पटना: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिकंदराबाद, जबलपुर, इंदौर आदि इलाकों से बड़ी संख्या में बिहार के लोग दीपावली व छठ पूजा के दौरान घर आते हैं और पूजा बाद वापस जाते हैं. इस कारण इन क्षेत्रों से आने-जाने वाली नियमित ट्रेनों से अतिरिक्त दबाव कम करने व लोगों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने […]
पटना: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिकंदराबाद, जबलपुर, इंदौर आदि इलाकों से बड़ी संख्या में बिहार के लोग दीपावली व छठ पूजा के दौरान घर आते हैं और पूजा बाद वापस जाते हैं. इस कारण इन क्षेत्रों से आने-जाने वाली नियमित ट्रेनों से अतिरिक्त दबाव कम करने व लोगों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल ने 13 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों की घोषणा कर दी गयी है.
इन रूटों पर चलेगी पूजा स्पेशल
ट्रेन नंबर 03043/44 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा, 82404/05 नयी दिल्ली-बरौनी-नयी दिल्ली, 82045/46 दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली, 05609/10 रामनगर-हावड़ा-रामनगर, 02793/94 पटना-सिकंदराबाद-पटना, 01717/18 कोटा-पटना-कोटा, 03511/12 आसनसोल-पटना-आसनसोल, 03585/86 कोलकाता-जयनगर-कोलकाता, 01701/02 जबलपुर-पटना-जबलपुर, 01035/36 मुंबई-गया-मुंबई और 08011/12 दरभंगा-सांत्रागाछी-दरभंगा आदि रूटों पर परिचालन सुनिश्चित किया गया है. दानापुर रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की गयी है, जिसका शीघ्र परिचालन भी सुनिश्चित कर दिया जायेगा.