मुजफ्फरपुर और बिहारशरीफ से 6436 लीटर शराब बरामद

मुजफ्फरपुर/बिहारशरीफ. मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ से शनिवार को 6436 लीटर शराब बरामद की गयी. मुजफ्फरपुर में जहां गायघाट पुलिस व एसआइटी ने मोहम्मदपुर सूरा के गोदनपट्टी गांव में पंचायत भवन के पास देर रात दस चक्का ट्रक पर लदे 286 कार्टन (3250 लीटर) विदेशी शराब जब्त की. वहीं बिहारशरीफ में एक कंटेनर से 354 कार्टन में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2016 7:56 AM
मुजफ्फरपुर/बिहारशरीफ. मुजफ्फरपुर व बिहारशरीफ से शनिवार को 6436 लीटर शराब बरामद की गयी. मुजफ्फरपुर में जहां गायघाट पुलिस व एसआइटी ने मोहम्मदपुर सूरा के गोदनपट्टी गांव में पंचायत भवन के पास देर रात दस चक्का ट्रक पर लदे 286 कार्टन (3250 लीटर) विदेशी शराब जब्त की. वहीं बिहारशरीफ में एक कंटेनर से 354 कार्टन में 3186 लीटर शराब बरामद की गयी है.

मुजफ्फरपुर की पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस शराब कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने मौके से पांच-छह छोटी गाड़ियों को भी जब्त किया है. एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि ट्रक व अन्य गाड़ियों की तलाशी ली गयी तो उस पर रॉयल स्टैग व रॉयल जेनरल ब्रांड की हरियाणा निर्मित विदेशी शराब थी. टीम ने ट्रक पर 375 एमएल के 155 कार्टन, एक पिकअप पर 750 एमएल के 34 कार्टून, दूसरे पिकअप पर 180 एमएल के 25 कार्टन, सूमो विक्टा गोल्ड पर 180 एमएल के 24 कार्टन, सवारी जीप पर 180 एमएल के 28 कार्टन, सफारी लक्जरी पर 180 एमएल के 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद की.

बिहारशरीफ में हरियाणा से कंटेनर में बंद कर बिक्री के लिए नालंदा लायी जा रही अंगरेजी शराब की एक बड़ी खेप को नालंदा पुलिस व एसटीएफ की टीम ने पकड़ी है. चंडी थाना क्षेत्र के चिरैयापुल के पास कंटेनर को पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा. कंटेनर संख्या एचआर 66ए / 9816 से 354 कार्टन में 3186 लीटर शराब बरामद की गयी है . पुलिस ने इस संबंध में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद शराब में रॉयल स्टैग के 750 एमएल की 2628 बोतल, रॉयल स्टैग 375 एमएल की 912 बोतल, रॉयल स्टैग 180 एमएल की 2352 बोतल, इम्पीरीयल ब्लू 750 एमएम की 540 बोतल एवं व्हाईट हिल्स 750 एमएल की 36 बोतल शराब शामिल है. 354 कार्टन में कुल 6468 बोतल शराब बरामद की गयी है.

Next Article

Exit mobile version