भाषायी आतंक फैला रहे सुशील मोदी : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता बिहार में दंगा फैला रहे हैं तो भाजपा नेता सुशील मोदी जैसे सरीखे नेता अपने बयान से भाषायी आतंक फैला रहे हैं. बिहार में कितने अपराध हुए, कितने दंगे हुए, कितनी हत्याएं हुई, कितने लोगों से छिनैती […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि एक तरफ भाजपा कार्यकर्ता बिहार में दंगा फैला रहे हैं तो भाजपा नेता सुशील मोदी जैसे सरीखे नेता अपने बयान से भाषायी आतंक फैला रहे हैं. बिहार में कितने अपराध हुए, कितने दंगे हुए, कितनी हत्याएं हुई, कितने लोगों से छिनैती हुई इन सब पर नजर रख रहे हैं सुशील मोदी. उन्हें लगता है कि वे स्वयंभू डीजीपी बने हुए हैं. सुशील मोदी को
बिहार के विकास की वो तसवीर नजर नहीं आती है, जिसमें बिहार लगातार आगे बढ़ रहा है.
सुशील मोदी नकारात्मक
तसवीर पेश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीरो में भाजपा नेताओं ने छत पर ईंट और पत्थर इकट्ठा करके ताजीया पर हमला किया था. सुशील मोदी
बताएं कि ये ईंट और पत्थर कहां से आये थे?
भाजपा के नेता हरि तिवारी और उसके पुत्र बालाजी तिवारी पर नेम्ड एफआइआर हुआ है और ये लोग फरार हैं. ये इनका दोष नहीं है. ये तो उस शिक्षा दीक्षा का दोष है, जो इन्हें आरएसएस और आपलोग सिखाते हैं.
मधेपुरा की घटना को भी ध्यान से जानना चाहिए. बिहारीगंज में पूजा के दौरान दो लोगो में मारपीट हुई थी. इस मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में थाना प्रभारी को निलंबित भी कर दिया गया है. इस घटना की जांच डीएसपी और एसपी स्तर पर की जा रही है. सभी उच्च पदाधिकारी वहां कैंप कर रहे है, लेकिन सुशील मोदी को यहां के पदाधिकारियों पर तो भरोसा है नहीं.
उन्होंने तो कसम खा ली है कि वो यहां के पदाधिकारियों का मनोबल तोड़ते रहेंगे. संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तरफ से प्रशासन के सभी पदाधिकारियों को ये आदेश मिला हुआ है कि वो अपराधियों और दंगाइयों पर खुल कर कार्रवाई कर सकते है. नीतीश कुमार की जो प्रशासनिक क्षमता है उसपर कोई सवाल नही खड़ा कर सकता है.