नीतीश के पीएम मेटेरियल पर लालू ने कहा, नो कमेंट
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है, लेकिन जदयू द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल घोषित करने पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमें जो कहना था, वह पहले ही कह चुके हैं. प्रसाद ने कहा कि […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी है, लेकिन जदयू द्वारा नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल घोषित करने पर कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमें जो कहना था, वह पहले ही कह चुके हैं.
प्रसाद ने कहा कि यह जदयू का आंतरिक मामला है. बिहार में समय से पहले चुनाव पर उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा में आग लगी है. भाजपा रोज बिना सिर-पैर का बयान देती है. यह सब कार्यकर्ताओं के मनोबल बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. तीन बार तालाक पर कुछ कहने से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि किसी धर्म की बात में हम नहीं पड़ना चाहते हैं.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार का नतीजा है. इसमें केंद्र सरकार क्या कर सकती है? एक अन्य प्रश्न के जवाब में लालू ने कहा कि आरएसएस बीजेपी को आपलोग जानते हैं, हमारी सेना बहादुर है,जब बांग्लादेश लड़ाई हुई थी तब मोदी कहां थे. हमलोगों को सेना का मनोबल बढ़ाना चाहिए. प्रसाद ने कहा कि हमारा एक ही ध्येय है कि यूपी में भाजपा को खत्म करना है.