भाजपा विरोधी दलों को मिलकर पीएम पद का दावेदार चुनना होगा : रघुवंश प्रसाद

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएमपदकी दावेदारी को लेकर जारी चर्चा के बीच सोमवार को राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ने बड़ा हमला बोला है. जदयू के राजगीर सम्मेलन के बीच रघुवंश प्रसाद ने नीतीश कुमार और उनके समर्थकों को ज्यादा उतावला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 3:02 PM

पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएमपदकी दावेदारी को लेकर जारी चर्चा के बीच सोमवार को राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद ने बड़ा हमला बोला है. जदयू के राजगीर सम्मेलन के बीच रघुवंश प्रसाद ने नीतीश कुमार और उनके समर्थकों को ज्यादा उतावला न होने की सलाह दी है. साथ ही नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में सबसे योग्य चेहरा बताए जाने पर रघुवंश प्रसाद ने कहा कि अगर सभी पार्टियां ऐसा करेंगी तोइससेभाजपा को फायदा मिलेगा.

एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजद नेता ने यह बातें कहीं.रघुवंश प्रसाद ने कहा कि भाजपा विरोधी मोर्चा बनाना है तो सभी पार्टियों को मिल कर पीएम पद का दावेदार चुनना होगा. अगर भाजपा विरोधी सभी पार्टियां अपना-अपना पीएम उम्मीदवार घोषित करने लगे तो फिर हो भाजपा से मुकाबला संभव नहीं होगा. रघुवंश प्रसाद ने इशारे-इशारे में जदयू को नसीहत देते हुए कहा कि सभी धर्मनिरपेक्ष दल मिलकर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम का चयन करेंगे तोबेहतर होगा.

बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल राजद नेता ने आगे कहा कि शरद यादव को हटाकर अध्यक्ष बनने पर नीतीश कुमार को शुभकामना देता हूं. मालूम हो कि राजगीर में जदयू की राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक में पहले दिन रविवार को नीतीश कुमार को औपचारिक तौर पर अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गयी. बैठक में नीतीश कुमार को अगले लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी का विकल्प बताया गया. हालांकि उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं लाया गया है.

Next Article

Exit mobile version