सीनियर डीसीएम ने टीटीइ से की पूछताछ, देखा फुटेज
पटना. रविवार की सुबह जंकशन पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटीइ और यात्रियों के बीच हुई मारपीट की जांच सोमवार से शुरू हो गयी. सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता के नेतृत्व में गठित कमेटी ने रविवार को जांच कर रहे टीटीइ को मंडल कार्यालय पूछताछ के लिए तलब किया और घटना की जानकारी ली. साथ ही […]
पटना. रविवार की सुबह जंकशन पर टिकट चेकिंग के दौरान टीटीइ और यात्रियों के बीच हुई मारपीट की जांच सोमवार से शुरू हो गयी. सीनियर डीसीएम बीबी गुप्ता के नेतृत्व में गठित कमेटी ने रविवार को जांच कर रहे टीटीइ को मंडल कार्यालय पूछताछ के लिए तलब किया और घटना की जानकारी ली.
साथ ही टीटीइ का बयान दर्ज करने के साथ सीसीटीवी फुटेज भी देखा गया. हालांकि, सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करनेवाले यात्री का स्पष्ट चेहरा नहीं दिख रहा है. सीनियर डीसीएम ने बताया कि मंगलवार को जांच कमेटी रिपोर्ट देगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर मंडल अधिकारियों ने भी सीसीटीवी के फुटेज को देखा है. इस फुटेज में यात्री हाथ चलाते दिखायी दिया है. लेकिन, चेहरा नहीं दिख रहा है. यात्री की सिर्फ पीठ दिख रही है.
पिछले माह ही सीनियर डीसीएम ने जंकशन पर सीआइटी व टीटीइ के साथ बैठक की थी. इसमें सख्त निर्देश दिया था कि ड्रेस के साथ जूते और नेम प्लेट अवश्य लगाएं. इसके बावजूद टीटीइ बिना ड्रेस व नेम प्लेट के टिकट जांच करते जंकशन पर दिखायी देते हैं. इतना ही नहीं, टीटीइ जंकशन के उन स्थानों पर टिकट जांच करते हैं, जहां सीसीटीवी खराब है या विजुअल स्पष्ट नहीं आता है. इससे वसूली करने में आसानी होती है.
ड्यूटी पर तैनात टीटीइ के साथ मारपीट की गयी है, जो अपराध है. रविवार को हुई घटना की जांच को लेकर बयान दर्ज करने के साथ-साथ सीसीटीवी विजुअल भी देखा गया है. मंगलवार को रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
बीबी गुप्ता, सीनियर डीसीएम, दानापुर