19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में युवक के अपहरण की कोशिश, रेलवे ट्रैक पर दौड़ाई कार

पटना : श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड में एएन कॉलेज के समीप से बाइकर्स गैंग ने सरेआम युवक सुलेमान कुरैशी (कंकड़बाग, कुम्हार टोली) को बीच सड़क पर पीटा और स्विफ्ट कार में अगवा कर लिया. जिस जगह यह घटना हुई, वहां काफी लोग थे, जिसके कारण तुरंत ही हो-हल्ला हो गया और पुलिस को भी […]

पटना : श्रीकृष्ष्णापुरी थाने के बोरिंग रोड में एएन कॉलेज के समीप से बाइकर्स गैंग ने सरेआम युवक सुलेमान कुरैशी (कंकड़बाग, कुम्हार टोली) को बीच सड़क पर पीटा और स्विफ्ट कार में अगवा कर लिया. जिस जगह यह घटना हुई, वहां काफी लोग थे, जिसके कारण तुरंत ही हो-हल्ला हो गया और पुलिस को भी जानकारी मिल गयी. लोगों ने भी कार के पीछे गाड़ी दौड़ाई और पुलिस ने भी पीछा शुरू कर दिया. बाइकर्स गैंग ने भागने के क्रम में कार को पुनाईचक दुर्गा मंदिर के पास पटना-दीघा रेलवे ट्रैक पर दौड़ा दिया़ लेकिन, वह ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाया और रूक गया. इसके बाद सभी सुलेमान को छोड़ कर वहां से फरार हो गये. लोगों ने कार में तोड़-फोड़ की. युवक सुलेमान वहां से भाग कर श्रीकृष्ष्णापुरी थाना पहुंचा. जहां उसने बाइकर्स गैंग के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

सूत्रों के अनुसार इस घटना को रियूमर गैंग ने अंजाम दिया है. इधर पुलिस ने किसी तरह से कार को रेलवे ट्रैक से नीचे सड़क पर उतारा और फिर क्रेन से खींच कर थाने लायी. गाड़ी के नंबर के आधार पर कार मालिक के संबंध में जानकारी ली जा रही है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि यह बाइकर्स गैंग के आपसी अदावत का परिणाम है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुलेमान किस गैंग से जुड़ा है़ इस बाबत पूछताछ की जा रही है. कॉलेज में आया था बीए पार्ट वन का फॉर्म भरने : पुलिस को सुलेमान ने यह जानकारी दी है कि वह एएन कॉलेज में बीए पार्ट वन का फॉर्म भरने के लिए आया था और उसके साथ मारपीट कर कार में अगवा कर लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें