खबरों में रहने के लिए अनाप-शनाप बोलते हैं मोदी : तेजस्वी

पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि खबरों में बने रहने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. सुशील कुमार मोदी को नकारात्मक व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि वे बिना तकनीकी पहलुओं को समझे ही बयान देते हैं. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री जब बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 7:12 AM
पटना. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि खबरों में बने रहने के लिए पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. सुशील कुमार मोदी को नकारात्मक व्यक्ति बताते हुए उन्होंने कहा कि वे बिना तकनीकी पहलुओं को समझे ही बयान देते हैं.

तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री जब बिहार आकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के विकास कार्यों की राजनीति से इतर दिल खोलकर प्रशंसा करते हैं तो मोदी असहज महसूस करते हैं. जून 2013 तक बिहार में भाजपा कोटे से ही पथ निर्माण मंत्री थे, तब क्यों नहीं आरओबी का निर्माण करवा सके? अब हम वर्षों से लंबित आरओबी संबंधित मांगों को रख रहे हैं तो मोदी बेचैन हो रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि विकास के मुद्दे पर कोई नकारात्मक राजनीति नहीं होनी चाहिए, लेकिन अपनी प्रासंगिकता बनाये रखने के लिए मोदी कुछ ना कुछ नकारात्मक बातें करते ही हैं. बिहार की विकास प्रिय जनता उनकी नकारात्मक बातों और अफवाहों का संज्ञान नहीं लेती है.

Next Article

Exit mobile version