शास्त्रीनगर में अतिक्रमण हटाने गयी पुलिस टीम पर हुअा पथराव, लाठीचार्ज
पटना : शास्त्रीनगर थाने के पीडब्ल्यूडी कार्यालय शास्त्रीनगर कैंपस में बसी झुग्गी-झोपड़ी को हटाने गयी पुलिस टीम पर महिलाओं व पुरुषों की भीड़ ने हमला कर दिया. उनके पथराव में दो-तीन पुलिस कर्मी चोटिल हो गये. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया. लोग रुक-रुक कर पथराव करते रहे. बाद में लोगों ने […]
हालांकि, पुलिस ने वहां भी आंशिक बल प्रयोग कर सभी को खदेड़ दिया. हंगामा व पथराव करने के आरोप में पांच लोगों को पकड़ा गया है, जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं. जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट के बयान पर शास्त्री नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. इधर, सूचना यह है कि लाठीचार्ज के दौरान भागने के क्रम में एक बच्चे को करेंट लग गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है और पांच लोगों को पकड़ा गया है.
इसी बीच भीड़ से लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए इस हमले में दो-तीन पुलिस को चोटें आयीं. इसके बाद पुलिस टीम ने महिलाओं व पुरुषों को खदेड़-खदेड़ कर पीटना शुरू कर दिया. इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया और सड़क पर केवल ईंट व पत्थर ही दिख रहे थे. पुलिस ने महिलाओं को भी पीटा. इस दौरान एक-दो मीडियाकर्मी भी पुलिस के शिकार बन गये. पुलिस ने जब सभी को शास्त्रीनगर कैंपस इलाके से खदेड़ दिया, तो वे लोग बेली रोड पर पहुंच हंगामा करने लगे.