बिहार : पटना में राजद नेता रामचंद्र पूर्वे के बहनोई के घर में चोरी

पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड संख्या तीन में राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के बहनोई व अधिवक्ता रतन कुमार व उनके भाई स्व डाॅ शालीग्राम प्रसाद के फ्लैट से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली है. घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार की सुबह हुई और कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर दल-बल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2016 7:58 AM

पटना : कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड संख्या तीन में राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के बहनोई व अधिवक्ता रतन कुमार व उनके भाई स्व डाॅ शालीग्राम प्रसाद के फ्लैट से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली है. घटना की जानकारी पुलिस को मंगलवार की सुबह हुई और कदमकुआं थानाध्यक्ष गुलाम सरवर दल-बल के साथ वहां पहुंचे. इसके बाद एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया.

बताया जाता है कि रतन कुमार ने घर की चाबी दाई मालिनी को दे रखी थी और पुलिस ने पूछताछ के लिए मालिनी को हिरासत में लिया है. दाई ने पुलिस को बताया है कि उसने कल सफाई करने के बाद शाम को ताला लगा कर अपने घर चली गयी थे. रतन कुमार अपने पूरे परिवार के साथ हैदराबाद गये हुए है, जबकि उनके भाई की पत्नी व बेटी दिल्ली गयी हुई थी. वे लोग एक माह से घर में नहीं थे और घर बंद था. रतन कुमार फर्स्ट फ्लोर पर रहते है, जबकि उनके भाई का पूरा परिवार ग्राउंड फ्लोर पर रहता है.

घटना की जानकारी मिल ने पर उनके रिश्तेदार व सैदपुर निवासी नंद किशोर साह ने पुलिस को चोरी के संबंध में लिखित सूचना दी है. हालांकि, वे यह नहीं बता पाये है कि कितने की चोरी हुई है. इसकी जानकारी परिवारवालों के आने के बाद ही होगी. कदमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

एक-एक कमरे में बिखरा था सामान
चोरों ने मकान के तमाम कमरों को खंगाल दिया और पूरे कमरे में सामान बिखरा पड़ा था. अलमारी भी उन लोगों ने खोल दिया था. घटनास्थल को देखने से यह स्पष्ट था कि चोरों ने आराम से वहां चोरी की घटना को अंजाम दिया है. रिश्तेदार नंदकिशोर साह ने बताया कि वे लोग पटना वापस लौट रहे हैं. उनसे ही यह जानकारी मिल पायेगी कि क्या -क्या और कितने की चोरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version