पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि भाजपा की बिहार इकाई में आग लगी हुई है. सभी लोग सुशील मोदी की तानाशाही से परेशान हैं. अभी परसों छपरा और मुजफ्फरपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार को बुलाया तक नहीं गया. प्रेम कुमार का नाम तक निमंत्रण पत्र में नहीं दिया गया. तेजस्वी ने कहा है कि निमंत्रण पत्र में अगर सुशील मोदी का नाम है तो प्रेम कुमार का भी होना चाहिए था. प्रेम कुमार अतिपिछड़े समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं, इसलिए उन्हें भाजपा में दरकिनार किया जा रहा है.
बिहार भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा, भोला सिंहऔर गोपाल सिंह जैसे वरीय नेता हमेशा पार्टी और इनके खिलाफ बोलते हैं. दूसरों के मामलों में तांक-झांक करने वाले मोदी पहले अपने घर को तो दुरुस्त करें. तेजस्वी यादव ने भाजपा के अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं चलने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के अंदर पूरी तरह सुशील मोदी की तानाशाही चलती है. तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को अपना घर संभालने की सलाह देते हुए कहा कि बाकी पार्टियों के अंदर वह ताक-झांक ना करें तो ही बेहतर है.