पटना सिटी: ब्रिटिश शासनकाल में स्थापित 29 एकड़ भूखंड में फैले 114 वर्ष पुराने चौक थाना का आखिरकार वजूद मिट गया. बीते एक सप्ताह से बुलडोजर लगा कर पुराने भवन को ध्वस्त करने का काम चल रहा था, जो अब पूरा हो गया है.
हालांकि, मलबा व ईंट अब भी पड़ा, जिसे हटाने का काम कराया जा रहा है. हालांकि, थाना अब नये भवन में संचालित हो रहा है. पुराने भवन को ध्वस्त करने के बाद वहां समतल रास्ता बनाया जायेगा, जिसका उपयोग शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान संगत के आने-जाने के लिए होगा.
पर्यटक थाना चौक थाना भवन: बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम की ओर से साढ़े तीन करोड़ की लागत से पर्यटक थाना के तौर पर चौक थाना भवन को तैयार किया गया. थाना के ऊपरी हिस्से में गुरुद्वारे के गुंबद के आकार के चार गुंबद बने हैं. थाने में आने-जाने के लिए दो द्वार बनेंगे. थाने के आगे के भाग में पोर्टिको का निर्माण किया गया है.