222 शिक्षकों का होगा समायोजन, रिपोर्ट तैयार

पटना : स्कूलाें में छात्र और शिक्षकों के अनुपात को सही किया जायेगा. छात्र की संख्या के अनुसार ही शिक्षक होंगे. स्कूल में जितने शिक्षकों की जरूरत है उतने ही शिक्षक रखे जायेंगे. इसके लिए शिक्षकों की सूची तैयार की गयी है. पटना जिला के ऐसे 222 शिक्षकों का समायोजन दूसरे स्कूलों में किया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 5:39 AM

पटना : स्कूलाें में छात्र और शिक्षकों के अनुपात को सही किया जायेगा. छात्र की संख्या के अनुसार ही शिक्षक होंगे. स्कूल में जितने शिक्षकों की जरूरत है उतने ही शिक्षक रखे जायेंगे. इसके लिए शिक्षकों की सूची तैयार की गयी है. पटना जिला के ऐसे 222 शिक्षकों का समायोजन दूसरे स्कूलों में किया जायेगा. ये शिक्षक उन प्राथमिक और मध्य विद्यालय में कार्यरत थे जहां छात्राें के अनुपात में शिक्षकों की संख्या अधिक थी. अब इन 222 शिक्षकों का समायोजन उन स्कूलों में किया जायेगा, जहां शिक्षकों की कमी है.

30 छात्रों पर हो एक शिक्षक : शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार हर प्राथमिक विद्यालय में 30 छात्र पर एक शिक्षक का रहना अनिवार्य है. वहीं, प्राथमिक विद्यालय में कम-से-कम दो शिक्षकों का होना जरूरी है. प्राथमिक विद्यालय में 60 से अधिक छात्र होने पर दो शिक्षक रखे जायेंगे. 200 से अधिक छात्रों की स्थिति में छह शिक्षकों को रखा जायेगा. वहीं मध्य विद्यालय में 35 छात्रों पर एक शिक्षक को रखा जायेगा. ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया गया है, जहां पर अनुपात से अधिक शिक्षक कार्यरत थे.
प्रखंड स्तर पर किया जायेगा समायोजन, शिक्षकों के अनुपात में होगा सुधार
शिक्षकों का समायोजन प्रखंड स्तर पर किया जायेगा. छात्र शिक्षक अनुपात को सही किया जाये इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और विद्यालय अवर निरीक्षक द्वारा विद्यालयों के प्राचार्य के सहयोग से शिक्षकों की सूची तैयार की गयी है. निरीक्षक द्वारा 17 अक्तूबर को सूची तैयार कर जिला शिक्षा कार्यालय को सौंप दी गयी है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा तैयार प्रस्ताव की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गयी है. जिन स्कूलों में शिक्षक अधिक और छात्रों की संख्या कम थी, ऐसे स्कूलों को चिन्हित किया गया है. शिक्षकों की कमी के कारण कई स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पाती है. वहीं, कई स्कूलों में शिक्षकों की संख्या अधिक होने से शिक्षकों के पास काफी समय रहता है. लेकिन शिक्षकों का सामंजन होने से विद्यालयों में शिक्षक और छात्र का अनुपात सही हो जायेगा.
इकाई को दी जायेगी सूचना
इन शिक्षकों की सूची को शिक्षक नियोजन इकाई के पास भी भेजा जायेगा. सभी नियोजन इकाई के सदस्य सचिव को 24 अक्तूबर से 5 नवंबर तक नियोजन इकाई के पास भेजेंगे. इन शिक्षकों का सामंजन आगे होनेवाले शिक्षक नियोजन के दौरान किया जायेगा. इससे छात्रों को आवश्यकता के अनुसार शिक्षक मिल पायेंगे और उनकी पढ़ाई निर्बाध रूप से आगे बढ़ेगी.
अनुपात में होगा सुधार
प्राथमिक और मध्य विद्यालय में शिक्षकों के सामंजन का काम जल्द ही पूरा हो जायेगा. प्रखंड स्तर पर यह समायोजन किया जायेगा. ऐसे 222 शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. ये सारे शिक्षक ऐसे स्कूल में थे, जहां पर छात्र और शिक्षक का अनुपात सही नहीं था.
महेश प्रसाद, डीपीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version