एसएसपी ने दिया निर्देश, पुलिसकर्मियों की छुट्टी रिजेक्ट करने पर बताना होगा कारण
पटना : एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार को निर्देश दिया है कि किसी भी जवान या पुलिस पदाधिकारी की छुट्टी के आवेदन को त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वीकृत किया जाये और अगर छुट्टी नहीं दी जाती है, तो इस संबंध में कारणों का जिक्र होना चाहिए. अगर बिना किसी कारण के जवान या पुलिस पदाधिकारी […]
पटना : एसएसपी मनु महाराज ने बुधवार को निर्देश दिया है कि किसी भी जवान या पुलिस पदाधिकारी की छुट्टी के आवेदन को त्वरित कार्रवाई करते हुए स्वीकृत किया जाये और अगर छुट्टी नहीं दी जाती है, तो इस संबंध में कारणों का जिक्र होना चाहिए.
अगर बिना किसी कारण के जवान या पुलिस पदाधिकारी को छुट्टी नहीं दी जाती है, तो फिर संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जायेगी. इससे संबंधित आदेश की प्रति सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भेज दी गयी है और वायरलेस से भी सूचित कर दिया गया है.
एसएसपी मनु महाराज को इस बात की लगातार शिकायत मिल रही थी कि जवानों या पुलिस पदाधिकारियों को छुट्टी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है. यहां तक कि उन्हें बिना कारण बताये उनकी छुट्टी के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया जाता है. इस तरह की परेशानी को लेकर बुधवार को बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युजंय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ एसएसपी मनु महाराज से
मिले और पुलिसकर्मियों द्वारा छुट्टी मांगने के बाद होनेवाली समस्याओं से अवगत कराया.
उन्होंने बताया कि जब पुलिस पदाधिकारी छुट्टी मांगने जाते हैं, तो उनके आवेदन को फाड़ दिया जाता है. एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छुट्टी से संबंधित यह आदेश जारी किया. एसएसपी ने कहा कि अगर किसी पुलिस पदाधिकारी को सही में छुट्टी की जरूरत है, तो उन्हें तुरंत छुट्टी दी जाये और अगर किसी की छुट्टी के आवेदन को अस्वीकृत किया जाता है, तो उस पर कारण का जिक्र करना होगा.