नौवीं में पढ़ती थी लड़की, लड़का भी नाबालिग, जुदाई से बौखलाये प्रेमी ने प्रेमिका को मारी गोली, मौत
भागलपुर: नाथनगर थाने के रत्तीपुर बैरिया गांव में बुधवार को जुदाई से बौखलाये कथित प्रेमी ने प्रेमिका की गोली मार कर हत्या कर दी. आरोपित लड़के ने लड़की को तीन गोलियां मारीं. लड़का व लड़की दोनों नाबालिग हैं. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से बैरिया अजमेरीपुर गांव सहित पूरे दियारा क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. पुलिस […]
पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस 14 वर्षीया लड़की को लेकर 16 वर्षीय आरोपित लड़का तीन माह तक भागे हुए था. लड़की के पिता ने बेटी को दिल्ली-हरियाणा बाॅर्डर के पास से ढूंढ़ कर घर लाया था. इसके बाद से लड़की को घर से बाहर नहीं निकलने पर रोक लगा दी गयी थी. इससे प्रेमी बौखलाया हुआ था. उसने लड़की को घर में घुस कर गोली मार दी.
लड़के ने उसे पहली गोली दाहिने हाथ की कलाई में मारी. गोली लगने के बाद लड़की जब घर के बाहर शोर मचाते हुए दरवाजे पर आयी, तभी दूसरी गोली कनपटी में और तीसरी गोली छाती में मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर गयी और दम तोड़ दिया. घटना के समय घर में लड़की की मां, बड़ी बहन और छोटा भाई व भांजा थे. पिता चार-पांच दिनों से मायागंज अस्पताल में भरती हैं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित लड़का आराम से साइकिल से दियारे की ओर भाग गया.