राजगीर के घोड़ा कटोरा में लगेगी महात्मा बुद्ध की 50 फुट ऊंची मूर्ति

पटना : राजगीर के घोड़ा कटोरा में बुद्ध की 50 फुट ऊंची मूर्ति लगेगी. पर्यटन विभाग ने इसके निर्माण का काम बोधगया में मूर्ति निर्माण का काम करानेवाली एक कंपनी को दिया है. इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके निर्माण में कम-से-कम एक वर्ष लगेगा. अभी बोधगया में भगवान बुद्ध की सबसे ऊंची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2016 5:45 AM
पटना : राजगीर के घोड़ा कटोरा में बुद्ध की 50 फुट ऊंची मूर्ति लगेगी. पर्यटन विभाग ने इसके निर्माण का काम बोधगया में मूर्ति निर्माण का काम करानेवाली एक कंपनी को दिया है. इस पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके निर्माण में कम-से-कम एक वर्ष लगेगा. अभी बोधगया में भगवान बुद्ध की सबसे ऊंची मूर्ति स्थापित है.

एक दिन पहले ही ‘ बिहार कला दिवस’ समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजगीर में बुद्ध की भव्य प्रतिमा लगवाने की घोषणा की थी. राजगीर में बुद्ध प्रतिमा निर्माण का टेंडर पिछले हफ्ते ही फाइनल हुआ है.

पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक उमा शंकर प्रसाद ने बुधवार को बताया कि मूर्ति एक ही सॉलिड पत्थर की बनेगी. वैसे तो मूर्ति 70 फुट की ऊंचाई में बनेगी, लेकिन उसका 20 फुट हिस्सा नींव तल में होगा. मूर्ति को घोड़ा कटोरा के खुले मैदान में स्थापित किया जायेगा. यह ‘खड़ी मूर्ति’ होगी. मूर्ति निर्माण का काम जिस एजेंसी को दिया गया है, वह राजस्थान और बनारस के मूर्ति निर्माण के विशेषज्ञों की भी मदद लेगी.

Next Article

Exit mobile version