शिक्षा विभाग के सचिव से कहा गया कि जीविका के स्वयं सहायता ग्रुप की महिलाओं की रिपोर्ट पर स्कूलों में गैरहाजिर रहनेवाले शिक्षकों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? जबकि मुख्य सचिव के स्तर से ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किया गया था. मुख्य सचिव ने कहा कि जीविका के एसएचजी की महिलाओं ने सरकार को जानकारी दी थी कि बड़ी संख्या में स्कूल 10 बजे खुलते हैं अौर 11 बजे बंद हो जाते हैं.
वहीं, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के सचिव से कहा कि भवन समेत कई बड़े काम के बावजूद स्वास्थ्य विभाग 2005-2006 की स्थिति में पहुंच रहा है. अस्पतालों में न दवाएं मिल रही हैं और न ही एंबुलेंस व लोगों को जांच की सुविधा मिल रही है. मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य सचिव को दो माह के अंदर एक्शन टेकेन रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य सचिव को दो माह के अंदर स्थिति में सुधार का भरोसा दिया. अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 22 नवंबर से निबंधन कार्यालयों पर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड कार्ड योजना के आवेदन मिलने शुरू हो जायेंगे. हालांकि ऑनलाइन आवेदन के लिए इंटनेट की दो-दो लीज लाइनें ली गयी हैं. इसके बावजूद यदि इंटरनेट के खराब होने की वजह से ऑनलाइन आवेदन लेना संभव नहीं होगा, तो छात्रों से लिखित आवेदन ही ले लिया जायेगा. वैसे आवेदनों को ऑनलाइन कर लेने के बाद संबंधित छात्रों को सूचना दी जायेगी. इसके लिए अभी से ही तैयारी कर ली जाये.