11 विवि के कुलपतियों के नीतिगत निर्णय लेने पर राजभवन ने लगायी रोक
पटना. राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के उन सभी 11 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नीतिगत फैसले लेने पर रोक लगा दी है, जिनका कार्यकाल खत्म होनेवाला है. इन विवि में नये कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुलाधिपति के प्रधान सचिव इएसएसएन बाला प्रसाद ने संबंधित सभी विवि के कुलपतियों […]
पटना. राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के उन सभी 11 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नीतिगत फैसले लेने पर रोक लगा दी है, जिनका कार्यकाल खत्म होनेवाला है. इन विवि में नये कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कुलाधिपति के प्रधान सचिव इएसएसएन बाला प्रसाद ने संबंधित सभी विवि के कुलपतियों को इस संबंध में पत्र जारी किया है.
इसमें कहा गया है कि उन सभी विवि, जिनके वीसी का कार्यकाल निकट भविष्य में खत्म हो रहा है, उन्हें नीतिगत निर्णय नहीं लेने और किसी प्रकार की नियुक्ति या तबादला नहीं करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही ऐसी कोई नयी योजना या काम, जिनमें वित्तीय दायित्व का निर्धारण हो रहा हो, का भी निर्णय भी नहीं लिये जाने का निर्देश दिया गया है.
राजभवन में साफ किया है कि अगर किसी विशेष परिस्थिति में किसी तरह का नीतिगत या वित्तीय निर्णय लिये जाने की जरूरत हो, तो इसके लिए कुलाधिपति से पूर्वानुमति अनिवार्य रूप से ली जाये.