सिग्नल तोड़ आगे बढ़ी मगध एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा

पटना : बिहार के इस्लामपुर से नयी दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेसशुक्रवार को उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में सिग्नल तोड़कर आगे निकल गयी.बादमें रेल अधिकारियों की कोशिश से उसे रोक लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोको पायलट की चेतावनी के बावजूद ट्रेन सिग्नल तोड़कर आगे निकल गयी थी. फिलहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2016 2:03 PM

पटना : बिहार के इस्लामपुर से नयी दिल्ली जा रही मगध एक्सप्रेसशुक्रवार को उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में सिग्नल तोड़कर आगे निकल गयी.बादमें रेल अधिकारियों की कोशिश से उसे रोक लिया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक लोको पायलट की चेतावनी के बावजूद ट्रेन सिग्नल तोड़कर आगे निकल गयी थी. फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

बिहार के नालंदा के इस्लामपुर से नयी दिल्ली जाने के दौरान आज सुबह मगध एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बचगयी. जिससे हजारों यात्रियों की जानबचसकी. इस ट्रेन में भारी संख्या में बिहार से यात्री नयी दिल्ली के सवार होते है. ट्रेन के आगे निकल जानेकीसूचना मिलते ही रेल अधिकारीहरकत में आगयेऔर एक बड़ा हादसाटल गया. हालांकि इसमामलेपर कोई भी रेल अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से कतरा रहा है. मामले की छानबीन में रेल प्रशासन जुट गया है.

Next Article

Exit mobile version