बिहार में 88 फीसदी लोग हो रहे कोरोना संक्रमण से स्वस्थ, 1929 नये मामले सामने आये
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमित होनेवाले 100 में से 88 लोग स्वस्थ हो रहे हैं. इधर, राज्य में एक लाख 27 हजार 404 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 1929 नये कोरोना संक्रमित पाये गये.
पटना : बिहार में कोरोना संक्रमित होनेवाले 100 में से 88 लोग स्वस्थ हो रहे हैं. इधर, राज्य में एक लाख 27 हजार 404 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें 1929 नये कोरोना संक्रमित पाये गये.
बिहार में अब तक कुल 34 लाख 30 हजार 124 सैंपलों की जांच की गयी है. इनमें एक लाख 40 हजार कोरोना पॉजिटिव पाये गये. कुल कोरोना पॉजिटिवों में एक लाख 23 हजार 404 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के सिर्फ तीन जिलों में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें पटना जिले में सर्वाधिक 225, अररिया में 176 और मधुबनी में 116 नये पॉजिटिव पाये गये हैं.
इसके अलावा किशनगंज में 93, पूर्णिया में 91, पूर्वी चंपारण में 83, मुजफ्फरपुर में 76, सहरसा में 71, रोहतास में 58, भागलपुर में 55, भोजपुर में 54, पश्चिम चंपारण में 54, गया में 49, गोपालगंज में 47, सारण में 47, बेगूसराय में 44, कटिहार में 44, औरंगाबाद में 42, मुंगेर में 40 और समस्तीपुर में 40 कोरोना पॉजिटिव मिले.
वहीं, बांका में 39, सीतामढ़ी में 37, सीवान में 35, सुपौल में 35, जमुई में 34, मधेपुरा में 32, दरभंगा में 31, जहानाबाद में 30, बक्सर में 26, खगड़िया में 25, नालंदा में 25, अरवल में 22, वैशाली में 18, शिवहर में 16, कैमूर में 15, नवादा में 15, लखीसराय में 13 और शेखपुरा में नौ नये पॉजिटिव शामिल हैं.
बिहार में दूसरे प्रदेश के लोग भी संक्रमित पाये गये हैं. इनमें रांची, पलामू और लखनऊ के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में, उत्तर दिनाजपुर के एक व्यक्ति का सैंपल किशनगंज में, जबकि हुसैनपुर और टाटानगर के एक-एक व्यक्ति का सैंपल मुजफ्फरपुर में पॉजिटिव पाया गया है.