पछुआ हवा ने बढ़ायी शाम व सुबह में सिहरन

पटना : बिहार के लोगों को ठंड की सिहरन सुबह और शाम में महसूस होने लगी है. एक सप्ताह पूर्व से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. पछुआ हवा के कारण से ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. अगर कोई लोकल सिस्टम या बंगाल की खाड़ी तक में कोई साइक्लोन नहीं बना, तो ठंड दीपावली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 2:42 AM
पटना : बिहार के लोगों को ठंड की सिहरन सुबह और शाम में महसूस होने लगी है. एक सप्ताह पूर्व से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी है. पछुआ हवा के कारण से ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. अगर कोई लोकल सिस्टम या बंगाल की खाड़ी तक में कोई साइक्लोन नहीं बना, तो ठंड दीपावली के बाद अचानक से रफ्तार पकड़ लेगी और छठपूजा में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे पहुंच जायेगा.

फिलहाल रात का तापामन 22 डिग्री व साढ़े पांच बजे सुबह के पूर्व का तापमान 19 डिग्री तक पहुंच गया है, जो सुबह में लोगों को ठंड का एहसास दिलाने के लिए काफी है. वहीं, शुक्रवार को देर शाम पटना का न्यूनतम तापामन 19.8 व गया 18.5 डिग्री तक पहुंच गया था.

19 से पहले आयेगी ठंड
मौसम विज्ञान के मुताबिक 19 नवंबर तक ठंड बिहार में शुरू हो जाती है, लेकिन मौसम के बदलाव देखते हुए मौसम वैज्ञानिकों को भी लगने लगा है कि ठंड 15 नवंबर से पहले बिहार में प्रवेश कर जायेगा. तत्काल में दूर-दूर तक को ऐसा सिस्टम भी डेवलप नहीं हो रहा है, जो कि पछुआ हवा को बदल सके. अगर ऐसा हुआ तो ठंड को आने में देर नहीं लगेगी.
साइक्लोन पर निर्भर
पछुआ हवा ने लोगों को ठंड महसूस कराना शुरू कर दिया है. अगर कोई साइक्लोन नहीं बनेगा, तो बिहार में छठपूजा के समय स्वेटर पहनने लायक ठंड हो जायेगी. बदले मौसम के मिजाज ने शाम के बाद सिहरन बढ़ा दी है.
अर्पिता रस्तोगी, मौसम विज्ञान केंद्र के डिप्टी डायरेक्टर

Next Article

Exit mobile version