पटना में विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद, 6 गिरफ्तार

पटना : बिहार राज्य उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने पटना जिला के फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में एक कंटेनर ट्रक से आज विदेशी शराब का एक हजार कार्टन जब्त किये और इस सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फतुहा औद्योगिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2016 9:40 PM

पटना : बिहार राज्य उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने पटना जिला के फतुहा औद्योगिक क्षेत्र में एक कंटेनर ट्रक से आज विदेशी शराब का एक हजार कार्टन जब्त किये और इस सिलसिले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सहायक उत्पाद आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर फतुहा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गोदाम में की गयी छापेमारी के दौरान एक कंटेनर ट्रक से आज भारत में निर्मित अंग्रेजी शराब के एक हजार से अधिक कार्टन जब्त किए. उन्होंने बताया कि उक्त कंटेनर से अब तक एक हजार शराब के कार्टन उतारे जा चुके हैं जिनकी कीमत करीब 1.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है.

कृष्ण ने बताया कि हरियाणा राज्य का निंबंधन वाले उक्त कंटेनर ट्रक पटना जिला निवासी अनिल कुमार गुप्ता के गोदाम से जब्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले में कंटेनर ट्रक के चालक एवं खलासी सहित कुल छह लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ जारी है. कृष्ण ने बताया कि हरियाणा में निर्मित उक्त जब्त शराब को बिहार जहां पूर्ण शराबबंदी लागू है. इसमें अवैध तरीके से बिहार की राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाके में आपूर्ति के लिए लाया गया था. उल्लेखनीय है कि गत 2 अक्तूबर को लागू नये उत्पाद एवं मद्य निषेध कानून के तहत बिहार में अवैध तरीके से शराब लान, ले जाने, उत्पादन रखने अथवा बिक्री करने पर दस वर्ष से लेकर आजीवन कारावास और एक से दस लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है.

Next Article

Exit mobile version