पहले दोस्ती, फिर झांसे में लेकर ढकेला सेक्स रैकेट के दलदल में
पटना : पटना में सभ्रांत घर की महिलाओं को सेक्स रैकेट के दलदल में धकेलने वाला एक गिरोह सक्रिय हो रहा है. इसमें कई सफेदपोश शामिल हैं और दूसरे धंधे की आड़ में महिलाओं को बहला-फुसला कर सेक्स रैकेट में शामिल कर रहे हैं. इस गिरोह ने एक बैंक मैनेजर की बेटी को भी जबरन […]
पटना : पटना में सभ्रांत घर की महिलाओं को सेक्स रैकेट के दलदल में धकेलने वाला एक गिरोह सक्रिय हो रहा है. इसमें कई सफेदपोश शामिल हैं और दूसरे धंधे की आड़ में महिलाओं को बहला-फुसला कर सेक्स रैकेट में शामिल कर रहे हैं. इस गिरोह ने एक बैंक मैनेजर की बेटी को भी जबरन सेक्स रैकेट के दलदल में ढकेल दिया. शास्त्री नगर पुलिस ने उर्मिला नाम की एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह महिला की पड़ोसी थी और इसने ही जान-पहचान बढ़ाने के बाद बैंक मैनेजर की बेटी को सेक्स रैकेट के दलदल में डाल दिया था.
साथ ही उस महिला ने जो बयान पटना पुलिस को दिया है, उसके अनुसार उसे सेक्स रैकेट के दलदल में ढकेलने में एक टीवी रिपोर्टर मणिकांत, सिलाई का प्रशिक्षण देनेवाली महिला सरिता चौबे शामिल है. पुलिस ने मणिकांत व सरिता चौबे को पकड़ने के लिए कंकड़बाग इलाके में छापेमारी की़ लेकिन, दोनों किराये का मकान लेकर रहते थे और वहां से भाग चुके है़ पुलिस उन दोनों के संबंध में जानकारी ले रही है.
गिरोह की एक महिला सदस्य गिरफ्तार : बैंक मैनेजर की बेटी की शादी मोतिहारी के शिवनाथ से हुई थी. उसने पुलिस को जैसा बताया उसके अनुसार वह शास्त्री नगर इलाके में किराये का मकान लेकर रहती थी. उसके बगल में ही उर्मिला नाम की महिला रहती थी. जिसने उसे अपने झांसे में लिया और रोजगार दिलाने के नाम पर कंकड़बाग निवासी व टीवी रिपोर्टर मणिकांत से मिलवाया. इसके बाद उसे चाय में नशा दे दिया और फिर पचास हजार रुपये लेकर सिलाई सेंटर चलानेवाली सरिता चौबे के हाथों बेच दिया़
सरिता चौबे ने अपने सहयोगियों की मदद से पटना में भी उसे बेहोश रख कर देह व्यापार करवाया और फिर उसे रांची ले गयी. इसके बाद उसे भागलपुर ले जाया गया और वहां भी मारपीट और नशे में रख कर सेक्स रैकेट के दलदल में डाल दिया गया. लेकिन, महिला वहां से वह किसी तरह से भाग निकली और भागलपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी. भागलपुर पुलिस ने सिकंदरपुर के दाल मिल रोड में कृष्णा राज गारमेंट सिलाई सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का परदाफाश किया और एक दंपती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया़
वहां से पुलिस ने यौन उत्तेजना बढ़ानेवाली दवा, बैंक पासबुक व शराब की बोतल भी बरामद की़ पुलिस ने उर्मिला नामक एक महिला को भी गिरफ्तार किया है.
शास्त्री नगर थाने में अगवा किये जाने का केस था दर्ज
महिला के गायब होने के बाद उसके पति व मोतिहारी निवासी शिवनाथ ने शास्त्री नगर थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था. चूंकि, शास्त्री नगर थाने में अगवा करने का मामला दर्ज था, इसलिए पटना पुलिस महिला को यहां लायी और उसके बयान के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान महिला भी पुलिस के साथ थी और वह उस जगह को बता रही थी, जहां उसे रखा गया था. जिसमें केवल उर्मिला ही मिली और बाकी सब फरार थे. पटना पुलिस भागलपुर में पकड़े गये एक दंपती समेत तीन लोगों को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी. साथ ही पटना पुलिस की एक टीम रांची भी जायेगी़ क्योंकि, महिला को रांची भी ले जाया गया था. टीम के साथ महिला भी रांची जायेगी़ ताकि, वह यह जानकारी दे सके कि उसे कहां रखा गया था.