12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्मी के नाम पर वोट और नोट मांगने वालों शर्म करो : लालू

पटना : राजद प्रमुख लालू यादव ने राजनीति के लिए सेना का इस्तेमाल करने वाली पार्टियों पर टि्वटर के जरिये हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि सेना के नाम पर वोट और नोट मांगने वालों को शर्म आनी चाहिए. गाय और राम के नाम से पेट नहीं भरा, तो अब सेना के इस्तेमाल पर […]

पटना : राजद प्रमुख लालू यादव ने राजनीति के लिए सेना का इस्तेमाल करने वाली पार्टियों पर टि्वटर के जरिये हमला बोला है. उन्होंने ट्वीट किया कि सेना के नाम पर वोट और नोट मांगने वालों को शर्म आनी चाहिए. गाय और राम के नाम से पेट नहीं भरा, तो अब सेना के इस्तेमाल पर उतर आये. शर्म करो शर्म. लालू ने इस ट्वीट के जरिये. महाराष्ट्र नव निर्माण सेना ( मनसे) पर निशाना साधने की कोशिश की है. मनसे ने फिल्म "ऐ दिल है मुश्किल" की रिलीज से पहले आर्मी राहत कोष में 5 करोड़ रूपये जमा करने के लिए कहा था.

लालू ने अपने ट्वीट में दक्षिणपंथियों पर निशाना साधा है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया और वोट बैंक अपनी तरफ करने की कोशिश की. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कई पार्टियों ने भाजपा की इस रणनीति का विरोध किया. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर खून की दलाली तक के आरोप लगा दिया. यूपी चुनाव में सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई जगह पोस्टरबाजी की.
लालू ने अपने ट्वीट के जरिये सेना के राजनीतिक इस्तेमाल पर भी विरोध जताया है. यूपी चुनाव में एक बार फिर राम का मुद्दा उठा है. भाजपा ने राम मंदिर का वादा एक बार फिर दोहरा दिया है. जबकि गाय और बीफ को लेकर यूपी में हुए हादसे पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. एक ट्वीट के जरिये लालू ने उन सब मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश की है जिसे भाजपा चुनाव में मुद्दा बनाकर आगे बढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें