दिल्ली के कारोबारी के दो बेटों का पटना में अपहरण, मांगी 4 करोड़ की फिरौती

पटना : बिहारमें पटना के एयरपोर्ट इलाके से दिल्लीवयूपी के एक बड़े पत्थरकारोबारी के दो बेटों का अपहरणकरलिया गया है. बताया जा रहा है कि अपहर्ताओं ने परिजनों से मोबाइल पर कॉल कर चार करोड़ की फिरौती मांगी है. घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार देर रात मिली. मिल रही सूचना के मुताबिक मामले की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 1:20 PM

पटना : बिहारमें पटना के एयरपोर्ट इलाके से दिल्लीवयूपी के एक बड़े पत्थरकारोबारी के दो बेटों का अपहरणकरलिया गया है. बताया जा रहा है कि अपहर्ताओं ने परिजनों से मोबाइल पर कॉल कर चार करोड़ की फिरौती मांगी है. घटना की जानकारी पुलिस को शनिवार देर रात मिली. मिल रही सूचना के मुताबिक मामले की जांच के लिए एसआइटी गठित की गयी है और अपराधियों कीतलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है.हालांकि अपहृतोंका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

जानकारी के अनुसार दिल्ली व यूपी में पत्थर के बड़ेकारोबारीएवं राजस्थान के मूल निवासी के दो बेटों को ठेका दिलाने के नाम पर पटना बुलायागया था. फिर पटना एयरपोर्ट से ही उनका अपहरण कर लिया गया. दोनों भाई शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर उतरे. बाहर निकलने के साथ ही उन्हें बुलाने वाले एक अपहर्ताओं ने उनका अपहरण कर लिया. फिर उनके पिता के मोबाइलफोन पर कॉल कर चार करोड़ की फिरौती मांगी गयी है.

वहीं, पुलिस को इस घटना की जानकारी काफी विलंब से मिली. जानकारी मिलते ही एसएसपी मनु महाराज ने तहकीकात शुरू कर दीहै औरमामलेकी जांच के लिएएसआइटी की एक टीमगठितकी है. हालांकि, फिरौती की मांग से उन्होंने इंकारकिया हैं. फिलहाल पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version