काटजू ने लालू के बहाने फिर उड़ाया बिहार के लाेगों का मजाक

पटना : सुप्रीम कोर्ट के पूर्वन्यायधीश और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरैमन रहे मार्कण्डेय काट्जू ने एक बार फिर बिहारियों का मजाक उड़ाया है. फेसबुक पर अपनेएक ताजा पोस्ट मेंकाटजूने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बहाने फिर से बिहारकी जनता पर निशाना साधा है. काटजू ने फेसबुक पर लिखा है कि लालू प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2016 3:17 PM

पटना : सुप्रीम कोर्ट के पूर्वन्यायधीश और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के चेयरैमन रहे मार्कण्डेय काट्जू ने एक बार फिर बिहारियों का मजाक उड़ाया है. फेसबुक पर अपनेएक ताजा पोस्ट मेंकाटजूने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बहाने फिर से बिहारकी जनता पर निशाना साधा है. काटजू ने फेसबुक पर लिखा है कि लालू प्रसाद ने लोकसभा में कहा था के वे मुर्ख नहीं हैं. आखिर बार-बार बिहारियों को ऐसा क्यों कहना पड़ता हैं.

काटजू ने आगे लिखा है कि यह भी एक मजाक है और इसके लिए बिहार के लाेग उनपर मुकदमा न करें. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखा तो जदयूएमएलसी नीरज कुमार ने मुकदमा किया था. मार्कण्डेय काटजू के नये विवादित बयान पर राजनीतिक पार्टियों ने कड़ीप्रतिक्रियादी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और बिहार सरकार के मंत्री अशाेक चौधरी ने काटजूकेइस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मानसिक संतुलन खराब हो गया है.

वहीं, नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार ने कहा कि काटजू बिहार के सम्मान और बिहारवासियों के अभिमान को अक्सर ठेस पहुंचाते हैं. राज्य सरकार को उनके खिलाफ केस दर्ज करवाना चाहिए. उधर, केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने काटजू के टिप्पणी को बयान ओछी हरकत और आपत्तिजनक बताया है. मालूम हो कि इससे पहले भी काटजू बिहार औरब बिहारियों पर लगातार विवादित ट्टवीट्ट कर चुके हैं. जिसको लेकर उन्हेंतीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version