मोकामा में मूर्त्ति स्थापना को लेकर दो गुटों में हुआ विवाद

मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के लखनचंद गांव में प्रतिमा स्थापना को लेकर गांव के ही दो गुटों में विवाद गहरा गया है. दान में दी गयी जमीन पर एक धार्मिक स्थल बना था. दो साल पहले जनसहयोग से बने धार्मिक स्थल में प्रतिमा रख कर प्राण -प्रतिष्ठा की जा रही थी. इसी दौरान दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 7:15 AM
मोकामा : मोकामा थाना क्षेत्र के लखनचंद गांव में प्रतिमा स्थापना को लेकर गांव के ही दो गुटों में विवाद गहरा गया है. दान में दी गयी जमीन पर एक धार्मिक स्थल बना था. दो साल पहले जनसहयोग से बने धार्मिक स्थल में प्रतिमा रख कर प्राण -प्रतिष्ठा की जा रही थी. इसी दौरान दूसरे गुट के लोगों ने पुलिस के वरीय अधिकारियों को फोन कर जबरन कब्जा करने और प्रतिमा स्थापित करने की शिकायत कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा स्थापना कार्य रोकने को कहा, तो लोग भड़क गये. काफी देर तक गहमागहमी बनी रही. बताया जाता है कि लखनचंद गांव की दलित बस्ती में दो साल पहले दान में मिली जमीन पर पूजा स्थल बनाया गया था. उस वक्त किसी ने कोई आपत्ति नहीं की थी. रविवार को अचानक इसे मुद्दा बना दिया गया.
पुलिस ने प्रतिमा स्थापना पर आपत्ति करने वाले से कागजात की मांग की, लेकिन उसके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका. वार्ड पार्षद रेखा देवी ने बताया कि जान-बूझ कर शरारती तत्वों द्वारा विवाद खड़ा किया गया. मोकामा इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि जमीन पर दोनों पक्षों ने दवा जताया है. दोनों पक्षों के दावों की जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version