विशेष अभियान में 56782 मोबाइल नंबर जुड़े, 31732 बने नये वोटर

डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, बीडीओ से मांगे गये अनुपस्थित बीएलओ के नाम पटना : मतदाता सूची संशोधन को रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले के तमाम बूथों पर बीएलओ ने आवेदन इकट्ठे किये. अभियान के तहत 56782 वोटरों ने मोबाइल नंबर जोड़ने, 31732 नये वोटर बनने, 4077 वोटरों ने नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 7:17 AM
डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, बीडीओ से मांगे गये अनुपस्थित बीएलओ के नाम
पटना : मतदाता सूची संशोधन को रविवार को विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान जिले के तमाम बूथों पर बीएलओ ने आवेदन इकट्ठे किये. अभियान के तहत 56782 वोटरों ने मोबाइल नंबर जोड़ने, 31732 नये वोटर बनने, 4077 वोटरों ने नाम हटाने और 4488 वोटरों ने नाम शुद्ध कराने के लिए आवेदन दिये. 13 लोगों ने अपना मतदान केंद्र बदलवाने को लेकर आवेदन किये.
विशेष अभियान के दौरान डीएम एसके अग्रवाल ने बूथों का निरीक्षण किया, जिसमें बूथों पर आवेदन के लिए पहुंचे लोगों से बात कर उनकी परेशानियों को जाना. देर शाम जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सात बीएलओ को बूथों से गायब पाये जाने पर शो-कॉज जारी किया है. डीएम ने सभी बीडीओ से बीएलओ का ब्योरा मांगा है, जो अपने बूथ से गायब थे. सोमवार को इनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा.
अभी लगातार चलेगा अभियान : मोबाइल नंबर जुड़वाने का काम अभी लगातार चलेगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देश दिया है कि मोबाइल नंबर जुड़वाने का काम जल्द पूरा करें, वरना कार्रवाई होगी. जिला प्रशासन ने बीडीओ व सीओ को ग्रामीण क्षेत्रों में जाने को कहा है.

Next Article

Exit mobile version