टैटू हो सकता है खतरनाक, चर्म रोग की आशंका
पटना : इन दिनों युवाओं में टैटू बनवाने का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. हालांकि, इस दौरान अगर सावधानी नहीं बरती जाये, तो त्वचा पर लालिमा, सूजन, मवाद, दर्द के अलावा संक्रमण होने की आशंका बन जाती है. ये बातें पीएमसीएच के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अमरकांत झा अमर ने एम्स पटना के चर्म […]
पटना : इन दिनों युवाओं में टैटू बनवाने का प्रचलन तेजी से बढ़ गया है. हालांकि, इस दौरान अगर सावधानी नहीं बरती जाये, तो त्वचा पर लालिमा, सूजन, मवाद, दर्द के अलावा संक्रमण होने की आशंका बन जाती है.
ये बातें पीएमसीएच के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ अमरकांत झा अमर ने एम्स पटना के चर्म रोग विभाग व पैथोलॉजी विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में कहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन पटना एम्स के डायरेक्टर डॉ जीके सिंह ने किया. कार्यक्रम में दिल्ली एम्स के चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ संजय खांडपुर, पटना एम्स के डॉ सुधीर कुमार मौजूद थे. डॉ अमरकांत झा अमर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को चर्म रोग के डॉक्टरों को बहाल किया जाना चाहिए.