पीड़ा आज, ऑपरेशन दीवाली बाद ओटी का चक्कर लगा रहा मरीज
आनंद तिवारी पटना : पीएमसीएच में फाइलेरिया के मरीज को बिना ऑपरेशन ही लौटा दिया गया. पटना के रहनेवाले मनू साह, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर 20161021459055 है. दायें पैर में फाइलेरिया से पीड़ित मनू को ऑपरेशन की आस में दोबारा लौटना पड़ा. इससे पहले पिछले महीने भी यह मरीज अस्पताल आया था. तब इंजेक्शन देकर बाद […]
आनंद तिवारी
पटना : पीएमसीएच में फाइलेरिया के मरीज को बिना ऑपरेशन ही लौटा दिया गया. पटना के रहनेवाले मनू साह, जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर 20161021459055 है. दायें पैर में फाइलेरिया से पीड़ित मनू को ऑपरेशन की आस में दोबारा लौटना पड़ा. इससे पहले पिछले महीने भी यह मरीज अस्पताल आया था. तब इंजेक्शन देकर बाद में ऑपरेशन करने की बात कही गयी थी.
दर्द बढ़ने पर मरीज शुक्रवार को पीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के ओपीडी में आया. डॉक्टर ने मरीज को ऑपरेशन कराने की सलाह दी. लेकिन, ऑपरेशन नहीं किया गया.
दीपावली बाद होगी सर्जरी : मनू ने अस्पताल के जिम्मेवार अधिकारी से भी सर्जरी के लिए गुहार लगायी. वह प्रिंसिपल चेंबर में पहुंच गया. उसने अपने क्षेत्र के विधायक से इलाज में तुरंत मदद के लिए पत्र भी लेकर आया. प्रिंसिपल ने संबंधित डॉक्टर से फोन पर बात की और ऑपरेशन करने का निर्देश दिया. दीपावली के बाद आॅपरेशन का नंबर दिया गया है.