बेटे की रिहाई के लिए मां ने रखा उपवास, दिया धरना

पटना : सऊदी अरब के जेल में बंद पटना जिले के नौबतपुर थाना के पिपलावां निवासी मो इरफान अहमद के रिहाई की मांग को लेकर इरफान की मां नूरजहां ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर एक दिन का उपवास रखा. बिहारी युवा जमात की ओर से आयोजित उपवास पर अध्यक्ष मधेश्वर सिंह के नेतृत्व में धरना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 7:20 AM
पटना : सऊदी अरब के जेल में बंद पटना जिले के नौबतपुर थाना के पिपलावां निवासी मो इरफान अहमद के रिहाई की मांग को लेकर इरफान की मां नूरजहां ने गर्दनीबाग धरना स्थल पर एक दिन का उपवास रखा.
बिहारी युवा जमात की ओर से आयोजित उपवास पर अध्यक्ष मधेश्वर सिंह के नेतृत्व में धरना देकर केंद्र व बिहार सरकार से पहल करने की मांग की. धरने पर बैठी नूरजहां ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय विदेश मंत्री सहित गृह सचिव तक को ज्ञापन देकर 18 जनवरी 2000 से सऊदी अरब के जेल में बंद अपने बेटे की रिहाई की मांग की हैं. पत्र में नूरजहां ने लिखा है कि 1996 में एसी टेक्नीशियन के काम करने गये उसके बेटे मो इरफान की अलहिना कंपनी वाले झूठे मुकदमे में जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version