27 को 102 एंबुलेंस कर्मचारी जा सकते हैं हड़ताल पर
पटना. बकाया वेतन मान को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी 27 अक्तूबर से हड़ताल पर जा सकते हैं. कर्मचारियों में रोष है कि उनको पिछले चार महीनों से बकाया वेतन नहीं दिया जा रहा है. इस स्थिति में उनकी आर्थिक हालत खराब होते जा रही है. हालांकि हड़ताल की घोषणा नहीं की गयी है. एंबुलेंस एसोसिएशन […]
पटना. बकाया वेतन मान को लेकर 102 एंबुलेंस कर्मचारी 27 अक्तूबर से हड़ताल पर जा सकते हैं. कर्मचारियों में रोष है कि उनको पिछले चार महीनों से बकाया वेतन नहीं दिया जा रहा है. इस स्थिति में उनकी आर्थिक हालत खराब होते जा रही है. हालांकि हड़ताल की घोषणा नहीं की गयी है. एंबुलेंस एसोसिएशन कहना है कि पिछले साल बकाया वेतन मान को लेकर हड़ताल की गयी थी. उसके बाद कुछ महीने तक वेतन मिला, लेकिन फिर स्थिति पुराने ढर्रे पर आ गयी है.