यात्रा की तिथि बदलने पर नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सुविधा पटना : हवाई यात्रा की तिथि में फेरबदल होने पर अब दूसरे फ्लाइट के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा. इंडिगो एयरलाइंस अपने यात्रियों को यह सुविधा फ्लेक्सिबल फेयर के तहत दे रहा है. इस नई सुविधा के तहत यात्री यात्रा की तिथियों में बदलाव होने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 7:21 AM
घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर सुविधा
पटना : हवाई यात्रा की तिथि में फेरबदल होने पर अब दूसरे फ्लाइट के लिए यात्रियों को अतिरिक्त शुल्क नहीं चुकाना होगा. इंडिगो एयरलाइंस अपने यात्रियों को यह सुविधा फ्लेक्सिबल फेयर के तहत दे रहा है.
इस नई सुविधा के तहत यात्री यात्रा की तिथियों में बदलाव होने पर अनगिनत बार फ्लाइट बदल सकते हैं. इसके लिए उनसे किसी तरह का शुल्क नहीं वसूला जायेगा, जो पहले 2250 रुपये तक होता था. हालांकि रेगुलर फेयर और लाइट फेयर की टिकट लेने पर यात्रियों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा. उन्हें फ्लाइट चेंज करने पर 2250 रुपये परिवर्तन शुल्क के रूप में चुकाना होगा. फ्लेक्सिबल फेयर के तहत बुक की गयी टिकटों पर फ्लाइट चेंज की स्थिति में सिर्फ किराये का अंतर चुकाना होगा. यात्रा की नई तिथि व पुरानी तिथि के टिकटों की कीमत के बीच का अंतर भरने के बाद वे उड़ान भर सकेंगे.
यह सुविधा घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर दी जा रही है. नहीं ले जा सकेंगे बैगेज: कंपनी लाइट फेयर की श्रेणी के तहत सस्ते कीमतों की टिकटे यात्रियों को उपलब्ध करा रही है. इस श्रेणी के तहत ली गयी टिकटों पर यात्री अपने साथ बैगेज नहीं ले जा सकेंगे. उन्हें सिर्फ 7 किलोग्राम तक का हैंडबैग की ले जाने की इजाजत होगी. अगर वे बैगेज ले जाना चाहते हैं तो उन्हें 15 किलोग्राम तक के लिए 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क चुकाने होंगे. इससे अधिक भार के लिए अधिक पैसे चुकाने होंगे.

Next Article

Exit mobile version