Loading election data...

बोले तेजस्वी, भगवान का शुक्र है, अभी शादीशुदा नहीं हूं इसलिए इतने मैसेज झेल गया

पटना : सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर अपनी शादी के हजारों प्रस्ताव देने वाली लड़कियों को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी शादी माता-पिता ही तय करेंगे. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अच्छा हुआ जो मेरी अभी तक शादी नहीं हुई, नहीं तो घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 7:29 AM
पटना : सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर अपनी शादी के हजारों प्रस्ताव देने वाली लड़कियों को उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दो टूक जवाब दिया है. उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी शादी माता-पिता ही तय करेंगे. उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अच्छा हुआ जो मेरी अभी तक शादी नहीं हुई, नहीं तो घर में आफत आ जाती.
लालू-राबड़ी के छोटे बेटे तेजस्वी यादव सरकार में पथ और भवन निर्माण विभाग के मंत्री हैं. सड़क की स्थिति जानने के लिए उन्होंने अपना व्हाट्स अप नंबर जारी किया था. लेकिन, उन्हें खस्ताहाल सड़क की जानकारी कम मिली, शादी के लिए 44 हजार प्रस्ताव जरूर मिल गये. दो माह पूर्व करीब 25 हजार लड़कियों ने उन्हें शादी का प्रस्ताव भेजा था. अब यह संख्या बढ़कर 44 हजार को पार कर गया है. शादी के इस प्रस्ताव पर तेजस्वी की बड़ी बहन डॉ मीसा भारती खुशी जता रही हैं.
आपके गोत्र से मेरा गोत्र ऊपर फिर भी शादी को तैयार : तेजस्वी को शादी के लिए मिले प्रस्ताव में लड़कियों ने व्हाट्सएप पर अपना फिगर, रंग, और ऊंचाई के साथ शादी का ऑफर भेजा है. एक लड़की ने लिखी, आपके गोत्र से मेरा गोत्र ऊपर है, इसके बावजूद मैं आपसे शादी करना चाहती हूं.
तेजस्वी को मिले शादी में इनकी जाति से भिन्न जाति की लड़कियां भी शामिल हैं. एक लड़की ने लिखा है कि मेरी पढ़ाई पटना के सेंट जोसेफ कॉलेज से हुई है. मेरा पढ़ने-लिखने में मन नहीं लग रहा है. आपके साथ राजनीति में करियर तलाश रही हूं. अपनी फोटो के साथ एक लड़की ने कहा कि बस मैं आपसे शादी का इंतजार कर रही हूं.
दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की से लेकर बिहार के औरंगाबाद समेत अन्य शहरों से लड़कियों ने मैसेज भेजी है.
पहले तेजस्वी की करायेंगे शादी : तेज
स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि पहले छोटे भाई तेजस्वी की शादी करायेंगे, उन्हें हमसे बड़ी जिम्मेवारी है. वे हमसे बड़े हो गये हैं. इसलिए उनकी शादी जरूरी है. वे तीन, देशरत्न मार्ग अपने आवास पर पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है.
अनुशासित रहकर संगठन के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की अब सोशल मीडिया का जमाना है. यह बहुत बड़ी ताकत है. इसके उपयोग से आप सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा की वे खुद सोशल मीडिया से जुड़े रहते हैं. इस माध्यम से मिलने वाले मामलों का समाधान कराते हैं.
उन्होंने कहा की जल्द ही राजद प्रदेश कार्यालय में वॉर रूम काम करना शुरू कर देगा. सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों से आइटी फ्रेंडली बनने की अपील की. उन्होंने कहा की पार्टी में महिलाओं को सम्मान मिलना चाहिए. इस मौके पर प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने कहा की प्रशिक्षण कार्यक्रम से पार्टी की ताकत बढ़ेगी. प्रशिक्षण शिविर में सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्षों ने अपनी बातें रखी. कार्यक्रम का संचालन आइटी टीम के राकेश कुमार ने किया.
इस मौके पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों में राजनीति प्रसाद, प्रगति मेहता, डॉ सुधांशु शेखर भास्कर, आभालता, सुरेंद्र कुमार, सुनील यादव, सतीश गुप्ता, अजीत यादव, रामश्रेष्ठ दीवाना, अशोक कुमार सिंह, शैलेंद्र प्रसाद सिंह, पीके चौधरी, डॉ संजय बाल्मीकि, चंदन चौधरी, मदन शर्मा, प्रो रणधीर यादव, विजय यादव, जाहिद अंसारी, छात्र राजद की मीठु कुमारी सहित अन्य नेता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version