12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार जनता को क्या मुंह दिखायेंगे : सुशील मोदी

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद नेता शहाबुद्दीन, विधायक राजबल्लभ यादव व जदयू एमएलसी के पुत्र राकी यादव से संबंधित जो मामले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में आने वाले हैं, उनमें राज्य सरकार को शराबबंदी व बिहार म्यूजियम के मामलों की तरह नामचीन वकीलों से […]

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राजद नेता शहाबुद्दीन, विधायक राजबल्लभ यादव व जदयू एमएलसी के पुत्र राकी यादव से संबंधित जो मामले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में आने वाले हैं, उनमें राज्य सरकार को शराबबंदी व बिहार म्यूजियम के मामलों की तरह नामचीन वकीलों से पैरवी करानी चाहिए.
अगर राजबल्लभ व राकी की जमानत रद्द नहीं हुई और शहाबुद्दीन को तिहाड़ जेल भेजने की याचिका खारिज हो गयी, तो नीतीश जनता को क्या मुंह दिखायेंगे. सरकार स्वयं स्वीकार कर चुकी है कि शहाबुद्दीन जेल में रहकर भी मुकदमों पर विपरीत असर डाल सकते हैं.
तब क्यों लालू प्रसाद के दबाव में आकर नीतीश सरकार शहाबुद्दीन का ट्रायल बिहार से बाहर करने और उन्हें सीवान से हटाकर तिहाड़ जेल में रखने की प्रशांत भूषण की अपील का विरोध कर रही है. तेजाब से नहला कर दो भाइयों की हत्या करने के मामले में शहाबुद्दीन को निचली अदालत से उम्रकैद की सजा मिली थी, लेकिन 20 मार्च 2016 को उन्हें हाइकोर्ट से जमानत मिल गयी. इस मामले में सरकार ने उनकी जमानत रद कराने की पहल क्यों नहीं की.
गया के व्यापारी पुत्र की हत्या के मामले में जमानत पर छूटते ही राकी के समर्थकों ने कुछ प्रेस फोटोग्राफरों पर हमला कर उनके कैमरे तोड़ दिये, इसे राकी की जमानत रद करने के सबूत के तौर पर पेश किया जाना चाहिए. राकी के पिता बिंदी यादव पर नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने समेत दर्जनों आपराधिक मुकदमे होने के बावजूद सरकार उसकी जमानत क्यों नहीं रद करा पायी. नीतीश कुमार कहते हैं कि कानून अपना काम करेगा, लेकिन वे बतायें कि किसके दबाव में हाइकोर्ट में कमजोर पैरवी के चलते शहाबुद्दीन, राजबल्लभ और राकी को धड़ल्ले से जमानत मिल रही है.
सरकार को अपने ऊपर भरोसा : संजय सिंह
जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा है कि बिहार सरकार अपने ऊपर पूरा भरोसा रखती है और वो किसी भी मामले में कोई भी गलती बरदाश्त नहीं कर सकती है.
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जिन-जिन वकीलों को रखा है वो काबिल हैं और अपने क्षेत्र में पारंगत हैं. भाजपा को कोई हक नही है कि वो किसी अधिवक्ता के बुद्धिमता और काबिलियत पर सवाल खड़ा करे? हर वकील अपनी तरफ से अपने केस को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश करता है वो चाहे फेमस हो या फिर कोई नया वकील हो.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को चुनौती है कि वो बताएं कि किस अपराधी को सरकार ने संरक्षण दिया है. इस बात का खुलासा करें कि जिस अपराधी पर आरोप सिद्ध हो चुका है उसे सरकार ने बचाया है?
सुशील मोदी हल्की बात कर रहे हैं. अगर उनके पास कोई आंकड़ा हो तो जाहिर करें कि उक्त अपराधी को सरकार ने सहायता की है. नीतीश कुमार के राज में अगर कोई अपराध करता है तो उसे बख्शा नहीं जाता है, उसकी जगह जेल में होती है. किसी भी अपराधी का जदयू में महिमा मंडन नहीं किया जाता है. अगर आरोप लगे हैं और वो साबित होता है तो वो किसी भी कीमत में जेल जायेगा. यह नीतीश कुमार का संकल्प है.
संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार के शासन काल में ऐसे भी अपराधी सलाखों के पीछे गये हैं, वो चाहे कितने भी ओहदेदार हो. सरकार ने उन्हें नहीं बख्शा है. कई ऐसे लोग है जिनके ऊपर आरोप लगे तो वो जेल गये. ये सभी किसके राज में जेल गये. ये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प है कि अपराध करके कोई नहीं बचेगा, उसके तहत सभी जेल गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें