सपा संकट : अखिलेश के समर्थन में उतरे ”शॉटगन”
पटना : उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की ओर सेसोमवार को बड़ी बैठक बुलाए जाने के बाद भी पार्टी में छिड़ा सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है.पार्टी को एक रखने की मुलायम सिंह की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. सपा के जारी सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड अभिनेता एवं […]
पटना : उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की ओर सेसोमवार को बड़ी बैठक बुलाए जाने के बाद भी पार्टी में छिड़ा सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है.पार्टी को एक रखने की मुलायम सिंह की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. सपा के जारी सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आजयूपीके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में सामने आ गये हैं.
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि मैं अखिलेश के लिए दुखी हूं. वह बुरी तरह से इस दलदल में फंस गये हैं. मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि वह इस राजनीतिक दलदल से पाक साफ बाहर निकल सकें.
My heart goes out to Akhilesh for the situation he is trapped in. Hope wish and pray that he comes out clean from this political quagmire.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 23, 2016
भाजपा सांसद ने आगे ट्वीट कर लिखा है कि यह काफी दुखद है कि वो अपने ही परिवार के बड़े लोगों के पॉवर प्ले में फंसगये हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने उम्मीद जाहिर करतेहुएआगे कहा है कि अखिलेश देश के सबसे बड़े राज्य यूपी को विकास और शांति के पथ में ले जाने में कामयाब होंगे.
Really unfortunate to see him getting trapped by his own elders in a vicious game of power play within the family while many outsiders gloat
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 23, 2016
One fervently hoped that a youngster like Akhilesh Yadav would lead India's largest state on the path of development, peace and prosperity.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) October 23, 2016
मालूमहाेकि मुलायम परिवार में जारी हंगामे के बीच आज पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बोलते हुए पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं पार्टी में जारी विवाद से दुखी हूं. वहीं इस बैठक में बोलते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों का जवाब दिया. वे काफी भावुक नजर आये और उन्होंने कहा कि नेताजी मेरे पिता हैं, राजनीतिक गुरू हैं. मैं उनके आशीर्वाद से ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बना हूं. उन्होंने यह कहा कि मैं नयी पार्टी क्यों बनाऊंगा.