सपा संकट : अखिलेश के समर्थन में उतरे ”शॉटगन”

पटना : उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की ओर सेसोमवार को बड़ी बैठक बुलाए जाने के बाद भी पार्टी में छिड़ा सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है.पार्टी को एक रखने की मुलायम सिंह की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. सपा के जारी सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड अभिनेता एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 24, 2016 2:24 PM

पटना : उत्तर प्रदेश में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की ओर सेसोमवार को बड़ी बैठक बुलाए जाने के बाद भी पार्टी में छिड़ा सियासी घमासान थमता नहीं दिख रहा है.पार्टी को एक रखने की मुलायम सिंह की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हो रही हैं. सपा के जारी सियासी घमासान के बीच बॉलीवुड अभिनेता एवं भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा आजयूपीके मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के समर्थन में सामने आ गये हैं.

भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा कि मैं अखिलेश के लिए दुखी हूं. वह बुरी तरह से इस दलदल में फंस गये हैं. मैं उनके लिए प्रार्थना करता हूं कि वह इस राजनीतिक दलदल से पाक साफ बाहर निकल सकें.

भाजपा सांसद ने आगे ट्वीट कर लिखा है कि यह काफी दुखद है कि वो अपने ही परिवार के बड़े लोगों के पॉवर प्ले में फंसगये हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने उम्मीद जाहिर करतेहुएआगे कहा है कि अखिलेश देश के सबसे बड़े राज्य यूपी को विकास और शांति के पथ में ले जाने में कामयाब होंगे.

मालूमहाेकि मुलायम परिवार में जारी हंगामे के बीच आज पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बोलते हुए पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैं पार्टी में जारी विवाद से दुखी हूं. वहीं इस बैठक में बोलते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों का जवाब दिया. वे काफी भावुक नजर आये और उन्होंने कहा कि नेताजी मेरे पिता हैं, राजनीतिक गुरू हैं. मैं उनके आशीर्वाद से ही प्रदेश का मुख्यमंत्री बना हूं. उन्होंने यह कहा कि मैं नयी पार्टी क्यों बनाऊंगा.

Next Article

Exit mobile version