जेलों में बंद कैदी आपस में करेंगे ‘दंगल’

जेल आइजी ने लिखा पत्र, ‘प्रिजन ड्यूटी मीट’ का होगा आयोजन पटना : राज्य की सभी जेलों में बंद कैदियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से उनमें टीम वर्क, अनुशासन और अन्य प्रतिभा विकसित करने के लिए एक विशेष पहल शुरू की गयी है. इसके तहत राज्य में पहली बार राज्य स्तरीय ‘प्रिजन ड्यूटी मीट’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2016 7:11 AM
जेल आइजी ने लिखा पत्र, ‘प्रिजन ड्यूटी मीट’ का होगा आयोजन
पटना : राज्य की सभी जेलों में बंद कैदियों के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से उनमें टीम वर्क, अनुशासन और अन्य प्रतिभा विकसित करने के लिए एक विशेष पहल शुरू की गयी है. इसके तहत राज्य में पहली बार राज्य स्तरीय ‘प्रिजन ड्यूटी मीट’ का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें कई प्रतियोगिताएं करायी जायेंगी. जेल (आइजी) आनंद किशोर ने सभी डीएम और सभी केंद्रीय कारा, मंडल और उपकारा के अधीक्षकों को सोमवार को पत्र लिखकर दिशा-निर्देश जारी किये. प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके तहत कारा के सभी पदाधिकारियों को पांच नवंबर 2016 तक प्रत्येक विधा के लिए दो या अधिक योग्य प्रतिभागियों का चयन कर उसकी सूचना केंद्रीय कारा के सुप्रीटेंडेंट को देंगे.
इसके बाद सभी आठ केंद्रीय काराओं पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मोतिहारी और पूर्णिया में 6 से 24 नवंबर के बीच खेल-कूद का आयोजन होगा. इन प्रतियोगिताओं से चुने गये श्रेष्ठ प्रतिभागियों के बीच राज्य स्तरीय प्रिजन ड्यूटी मीट-2016 का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता पटना के बेऊर स्थित केंद्रीय कारा परिसर में दिनांक 1 से 10 दिसंबर के बीच आयोजित की जायेगी. कारा अधीक्षकों से कहा गया है कि वे इसके लिए जिला खेल पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर खेल की विधाओं में खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण दिलाएं.

Next Article

Exit mobile version